Jodhpur Snake Lover: सांप को देखकर हर कोई डर जाता है और उसे मारने की कोशिश करने लगता है. आज आपको बताने वाले हैं जोधपुर (Jodhpur) के सांप लवर से जो उन्हें जंगलों में आजाद कर उनके जीवन को बचाने का काम कर रहे हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि आबादी वाले क्षेत्र में सांप निकलते हैं. कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिये उन्हें मार देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं.
जोधपुर के रहने वाले इस्माइल रंगरेज ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से आम लोगों को सांप के जहर से बचाने के साथ सांपों को जीवन देने का काम कर रहे हैं. इस्माइल रंगरेज ने बताया कि पर्यावरण के लिए सांपों की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि मेरे जीवन का उद्देश्य है कि सांपों के जीवन को बचाया जाए और उन्हें आजाद किया जाए, इसलिए उन्होंने सांप पकड़ने का काम शुरू किया.
25 बाप डस चुक जहरीला सांप
इस्माइल रंगरेज पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले 15 सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पहले ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने बताया कि अब जहां कहीं भी सांप दिखता है तो लोग सीधा मुझे फोन पर सूचना देते हैं और मैं वहां पर पहुंच कर जहरीले सांप का रेस्क्यू करता हूं. उसके बाद उस सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ देता हूं. क्योंकि सांपों को बचाना हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है.
इस्माइल ने आगे कहा कि मेरे जीवन में मैंने कई तरह के जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के दौरान कई बार सांपों ने मुझे काटा भी है. करीब 25 बार जहरीले सांपों ने इस्माइल को काटा है. इस्माइल ने कहा कि एक बार हॉस्पिटल में एडमिट हुआ आज तक जहर नहीं चढ़ा.
सांपों को नहीं मारने की करते हैं अपील
इस्माइल रंगरेज ने बताया कि ब्लैक कोबरा सहित कई अन्य जहरीले सांपों का उन्होंने रेस्क्यू कर खुली जगह और जंगल में ले जाकर आजाद किया. सांप पर्यावरण के लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि सांपों की आबादी कम होगी तो चूहों की आबादी बढ़ जाएगी, जो कि सभी के लिए खतरा है.
उन्होंने कहा कि मैं यह काम पिछले 15 सालों से मुफ्त में कर रहा हूं. अब प्रशासन की ओर से भी जब कहीं सांप की सूचना मिलती है तो मुझे सूचित किया जाता है और जैसे ही मुझे सूचना मिलती है तो मैं अपने मिशन पर पहुंच जाता हूं. स्माइल ने बताया कि वो उस सांप का रेस्क्यू कर उसे खुली जगह में छोड़ देते हैं. स्माइल ने कहा कि वो लोगों से यह कहते हैं कि सांपों को कोई नहीं मारे, सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं.