Jodhpur Road Accident: जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर में आज सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस थाने के सामने हादसे के शिकार दंपति की डेड बॉडी रखकर धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामवासियों का कहना है कि शराब के नशे में एक युवक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे दंपति को तेज रफ्तार कार से टक्कर मारी जिससे दोनों की मौत हो गई वहीं पुलिस की ओर से कार्रवाई नाम मात्र किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.


जानें क्या है ग्रामीणों का आरोप?


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को इस मामले में नामजद आरोपी भी नहीं बनाया उसको छोड़ दिया गया है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि यह दुर्घटना का मामला है, जांच चल रही है. पीपाड़ शहर के साधीन बाईपास चौराहे पर शनिवार को एक तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कार चालक मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति घायल हो गया. थाना अधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि दंपति किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पीपाड़ आए हुए थे.


कैसे हुआ हादसा ?


अपनी मोटरसाइकिल से भोपालगढ़ जा रहे थे. भादरिया राय होटल के पास से आ रही कार ने गलत दिशा में आकर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए व दंपती दूर जाकर गिर पड़े. टक्कर में 20 वर्षीय गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति रामरतन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान भावी ग्राम से आ रहे बारातियों ने दोनों को संभाला बाराती व रेलवे में कंपाउडर मनोहर चौधरी ने पम्पिंग कर घायल के मुंह से खून बाहर निकाला. रामरतन की पिछले साल अनन्त चतुर्दशी पर शादी हुई थी. पीपाड़ में मौसी के घर पर शादी में पहुंचे थे. गुड़िया का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और उसके घायल पति की भी मौत हो गई.  


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan News: राजस्थान में बजट से पहले 50 नए जिले बनाने की उठी मांग, Jaipur और Ganganagar से 4-4 डिस्ट्रिक्ट की डिमांड


Road Accident: कोटा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की हुई मौत, सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख