Rajasthan News: जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद बाइक पर बैठे दोनों युवक उछलकर जमीन पर गए. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा साथी घायल हो गया. घटना के बाद परिजन देर रात देव नगर थाने पहुंचे. कार सवार की जानकारी जुटाने के लिए लोगों की भीड़ डटी रही. सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.


नाराज परिजन लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है. परिजनों का आरोप है कि नशे में होने के बावजूद कार चालक को पुलिस ने जाने दिया. घायल युवक का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. 




कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत


देवनगर थाना में सूरसागर के रहने वाले बिलाल अहमद ने रिपोर्ट दी. फरियादी ने बताया कि उज्जैर अहमद और अमन अंसारी रविवार की रात बाइक पर 12वीं रोड से होते हुए दल्ले खां चक्की पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे. पीछे से आई एक सफेद रंग की कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक पर बैठे दोनों साथी उछलकर दूर जा गिरे. हासे में अमन अंसारी ने मौके पर दम तोड़ दिया. अमन अंसारी की मौत पर परिजनों ने बवाल काट दिया.


परिजनों का पुलिस के खिलाफ भड़का गुस्सा


सुबह एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी पर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. परिजन लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन की सूचना पाकर एएसपी प्रताप नगर अनिल कुमार, शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की. परिजनों ने मुआवजे में एक करोड़ और मृतक के भाई को सरकारी नौकरी की मांग रखी है. 


कांवड़ यात्रियों के साथ मारपीट करना पुलिस कांस्टेबल को पड़ा भारी, अधिकारी पर हुआ ये एक्शन