Rajasthan Road Accident: जोधपुर(Jodhpur)-पाली(Pali) हाइवे पर शनिवार तड़के मोगड़ा(Mogda) गांव के समीप एक अज्ञात ट्रक ने दो संतों को कुचल दिया. जैन समाज से जुड़े दोनों संतों का निधन हो गई. जबकि एक अन्य संत के सिर में गंभीर चोट आई है. उनका एम्स(AIIMS) में इलाज चल रहा है. ये संत आज सुबह जल्दी मोगड़ा स्थित एक फैक्ट्री से पैदल विहार कर जोधपुर आ रहे थे. सड़क हादसे में दो संतों के निधन का समाचार मिलते ही जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई.
सात जैन संत रात में मोगड़ा फैक्ट्री में ठहरे
पुलिस के अनुसार पाली की तरफ से जोधपुर आ रहे सात जैन संत रात को मोगड़ा स्थित एक फैक्ट्री में ठहरे थे. आज तड़के सभी संत जोधपुर की तरफ रवाना हुए. मोगड़ा रोड पर थोड़ा आगे निकलते ही पीछे से तेज रफ्तार के साथ आया एक ट्रक तीन संतों को कुचलता हुआ निकल गया. टक्कर लगने के बाद ड्राइवर ने ट्रक रोका भी नहीं और वहां से भगा ले गया. इस हादसे में संत चरण तिलक विजय महाराज का घटना स्थल पर ही निधन हो गया. जबकि संत चैतन्य तिलक महाराज व संत सारस्वत तिलक महाराज घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया. सिर में गंभीर चोट लगी होने के कारण संत चैतन्य तिलक महाराज का भी निधन हो गया. जबकि संत सारस्वत तिलक महाराज की स्थिति खतरे से बाहर है.
बड़ी संख्या में एम्स पहुंचे जैन समाज के लोग
हादसे की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में एम्स पहुंच गए. भैरुबाग जैन श्वेताम्बर तीर्थ के पदाधिकारियों व जैन समाज के लोगों के आग्रह पर दोनों संतों की पार्थिव देह को पोस्टमार्टम किए बगैर सौंप दिया गया. दोनों की पार्थिव देह को भैरुबाग स्थित मंदिर परिसर में ले जाया गया है. आज शाढ़े चार बजे दोनों की शव यात्रा निकलेगी.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर प्रकट की संवेदना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे में जैन समाज के दो संतों के निधन होने पर अपनी संवेदना प्रकट की है. गहलोत ने ट्वीट किया कि जोधपुर में कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में जैन साधु महाराज श्री चैतन्य तिलक जी एवं महाराज श्री चरण तिलक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं जैन समुदाय के साथ हैं, परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दुर्घटना में घायल हुए महाराज श्री तिलक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़े-
Ajmer News: बढ़ती बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त, 52 अफसरों को थमाई चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर