Jodhpur Scooty Case: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर (Jodhpur) में सड़कों के हालात बारिश के बाद से बहुत खराब हो चुके हैं. जगह जगह सड़के टूटी हुई हैं जिसके चलते हादसे भी हो रहे है. अगर आप जोधपुर शहर में सड़कों पर ट्रेवल कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्योंकि सड़क कहीं से भी कभी भी धंस सकती है. इससे आप किसी बड़े हादसे के शिकार भी हो सकते हैं. हम ऐसा यूं ही नहीं बता रहे हैं कि आज जोधपुर क भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बाहर की जोधपुर पाली के मुख्य सड़क अचानक से धसने से बीच सड़क गड्ढा हो गया उस गड्ढे में एक स्कूटी (Scooty) सवार बुजुर्ग गड्ढे में गिर गया हादसे को देखकर राहगीर रुके और बुजुर्ग व्यक्ति को गड्ढे से बाहर निकाला और प्रशासन को जानकारी दी.


भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के बाहर जोधपुर पाली की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कुछ ही समय पहले हुआ था. आम दिनों की तरह आज भी सड़क से सभी तरह के वाहन गुजर रहे थे तो एक ट्रक के पीछे एक बुजुर्ग स्कूटी सवार चल रहा था. स्कूटी सवार ने अपनी रफ्तार को धीमी करते हुए जैसे-जैसे तेज किया तो अचानक सड़क में गड्ढा हो गया और स्कूटी सवार बचने की कोशिश करता रहा लेकिन बच नहीं पाया और स्कूटी सहित खुद भी गड्ढे में गिर गया. यह सब देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को बाहर निकाला और फिर प्रशासन को इस जानकारी दी. वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया. 


सीएम अशोक गहलोत ने सड़क हादसों पर जताई चिंता


बता दें कि राजस्थान बारिश के बाद एक बार फिर सड़कों के हालात खराब हो गए हैं. सड़कों पर गड्ढे होने से कई हादसे भी हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसको लेकर चिंता जताई और खास तौर से बजट जारी कर सड़कों को सुधारने के काम शुरू करने की बात कही. कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई शहरों की सड़कों पर पानी भरा हुआ है और इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Jhunjhunu News: लंपी के बाद अब घोड़ों पर ग्लैंडर्स का हमला, राजस्थान में 2 केस की पुष्टि, जानिए- क्या है लक्षण और इलाज


Watch: बारिश के पानी में डूबा बारां थाना, दस्तावेज भीगने से बचाते रहे पुलिसकर्मी, बैरक में बंदी भी हुए परेशान