Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में रविवार शाम जोरदार बारिश हुई. 40 मिनट की मूसलाधार बारिश में सड़के दरिया बन गई और सड़को पर पानी का सैलाब बहने लगा. बारिश इतनी तेज हो रही थी कि जो जहां था वहीं रुक गया. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. इस तेज बारिश के बाद प्रशासन के चेहरे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खिंच गई है.


दरिया में तब्दील हुई सड़के
दरअसल, जोधपुर शहर में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी का बहाव घुटनों तक पहुंच गया. सड़के दरिया में तब्दील हो गई. इस दौरान पानी कई दुकानों में भी चला गया. वहीं लोग सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर खड़े होकर बारिश खत्म होने का इंतेजार करते दिखे.


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान इस हफ्ते भी झमाझम होगी बरसात, इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट, जानें- मौसम का पूरा हाल


प्लेटफॉर्म तक भरा पानी
इस मूसलाधार बारिश से रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग और प्लेटफार्म तक पानी भर गया. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी बारिश के बीच अपनी ट्रेन को पकड़ने के लिए जाना पड़ा. इस बारिश से गली-मोहल्लों और बाजारों की सड़कों पर तीन से चार फीट पानी भर गया. कुछ मोहल्लों के घरों में भी बारिश का पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


26 और 27 जुलाई को हुई थी जोरदार बारिश
दरअसल, जोधपुर में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश हुई थी. उस दौरान बारिश से शहर की कई बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न हो गई थीं जिसके चलते प्रशासन को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस जोरदार बारिश के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है.


Azadi ka Amrit Mahotsav: बूंदी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान का शुभारंभ, लोगों ने लिया ये संकल्प