Uaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां रोडवेज की बस 30 फीट गहरी खाई में उतर गई. जैसे ही हादसा हुआ, अफरा तफरी मच गई. इलाका जंगल का था तो तुरंत कोई मदद भी नहीं मिल पाई. 40 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनकी जंगल में चीख-पुकार गूंज उठी. 


जैसे तैसे आस-पास के ग्रामीणों ने लोगों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया, लेकिन तब तक करीब 12 लोगों की हालत गंभीर हो गई थी. मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों की मदद में जुटी.


घाट के पास मोड़ पर यह हुआ
जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह जोधपुर डिपो की बताई जा रही है. बस उदयपुर से सांवलिया सेठ मंदिर से लोगों को जोधपुर लेकर जा रही थी. उदयपुर शहर से निकालने के बाद सायरा पहुंची. यहां से प्रसिद्ध स्थल रणकपुर मार्ग पर चल रही थी. इसी रोड पर एक घाट है, जिसमें विकट मोड़ आता है और उसके पास सीधे नीचे गहरी खाई है. 


रोडवेज बस जैसे ही घाट पर पहुंची और विकार मोड़ आया, तब अचानक बस की स्टीयरिंग फेल हो गई. सीधी बस 30 फीट खाई में उतर कई. इसके बाद अफतरा तफरी मच गई. जंगल क्षेत्र था इसलिए मदद तुरंत नहीं मिल पाई, लेकिन पास ही गांव के कुछ लोगों को पता चला तो घटना स्थल पर पहुंचे. वहां जाकर लोगों को बस ने से बाहर निकाला. कई लोगों की तो स्थिति गंभीर भी थी. सभी रोड तक पहुंचाया.


12 से ज्यादा लोग हुए घायल
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायलों को पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका उपचार हुआ और छुट्टी दे दी गई. घटना में बस में सवार घायलों को संख्या दो दर्जन लोग थी. लोगों का कहना है कि इसी जगह कई बार दुर्घटना हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तेवर, रेत में डालते ही अंडा पका, BSF जवान ने शेयर किया वीडियो