Rajasthan Police Arrested Gangster: जोधपुर ग्रामीण पुलिस और फलोदी जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 1 लाख रुपये का इनामी कुख्यात गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई को शनिवार (19 अगस्त) रात को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई को लोहावट थाना क्षेत्र के दयाकोर गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. विशनाराम बिश्नोई 'भंवरी देवी अपहरण और हत्या कांड' के मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद लगातार आपराधिक वारदातों में शामिल था. पुलिस के मुताबाकि, विशनाराम खुद को पुलिस से बचाने के लिए लगातार सिम बदल रहा था.
रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि पुलिस ने 10 दिन पहले से उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. फलोदी और जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस विशनाराम विश्नोई के पास से बरामद मोबाइल की जांच कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसके किस-किस से संबंध थे. विशनाराम विश्नोई का शुमार जोधपुर के टॉप आरोपियों में होता है. अपराध की दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए उसने अपनी एक गैंग बना ली थी और विभिन्न आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था.
विशनाराम विश्नोई पर दर्ज हैं 60 मामले
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई के बारे में जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि, वह मूल रूप से जलोड़ा गांव का रहने वाला है. उसे पर अब तक करीब 60 मामले दर्ज हैं, जमानत पर बाहर आने के बाद से गैंग बनाकर अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी के अलावा रंगदारी वसूली जैसे वारदातों में शामिल था. पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस गैंगस्टर विशनाराम विश्नोई के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थी, यही वजह है कि उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात गैंगस्टर विशनाराम विश्नोई को जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम 6 महीने से तलाश कर रही थी. पूर्व में विशनाराम बिश्नोई ने लोहावट में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था, इसके बाद उसने डीएसटी की टीम पर फायरिंग कर दोबारा भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के बिछाया जाल
विशनाराम विश्रोई को पुलिस ने एक हफ्ते पहले भी शेरगढ़ में घेर लिया था, लेकिन वहां से भी भागने में कामयाब हो गया था. रेंज आईजी ने बताया कि विशनाराम को पहले भी पुलिस ने तीन बार पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार वो पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाता था. जिसके बाद डीएसटी टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिवेट कर, उसकी गतिविधि को ट्रेस करने लगी. शनिवार को उसके अपने गांव में होने की सूचना मिली, लेकिन थोड़ी देर बाद वह किसी मंदिर के दर्शन के लिए पीलवा गांव के लिए रवाना हो गया.
पुलिस ने रास्ते में दयापुर गांव के पास दोनों तरफ से घेराबंदी कर उसकी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर रोक लिया. पुलिस पर हमला करने का आदतन अपराधी विशनाराम एक बार फिर पुलिस पर हमला करके उसी तरह से भागने का प्रयास करने लगा. इस दौरान गैंगस्टर विशनाराम बिश्नोई पत्थरो में गिर गया. उसके दोनों पैरों में चोट आ गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में रेफर कर दिया है.