Rajasthan News: जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने 18 जिलों में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 0033 नाम से सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखा था. पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग के सरगना रिजवान और श्रवण कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों द्वारा चोरी किए गए सामान की बरामदगी के प्रयास में जुटी है.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेड़ापा में हुई चोरियों के प्रकरण की पड़ताल के लिए एएसपी भोपाल सिंह लखावत और जयदेव सियाग की अगुवाई में टीम बनाई गई थी. इस टीम ने गैंग का पर्दाफाश किया है.
आरोपी सूखा 0033 नाम से चलाते थे सोशल मीडिया अकाउंट
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर सूखा 0033 नाम से अपना अकाउंट भी बना रखा है. जिस पर वे अपने फोटो अपलोड करते थे. पुलिस टीम ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सूचना एकत्रित की. इसके अलावा मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई. जिसके आधार पर गैंग का पर्दाफाश हुआ. पुलिस को पता चला कि गैंग श्रवण राम पूनिया जाट और रिजवान खान, मोहम्मद नईम व कैलाश भील की ओर से चलाया जा रहा था.
आरोपियों पर अलग-अलग थाने में केस दर्ज
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूरसागर निवासी रिजवान का पता चलने के बाद पुलिस की राज कॉर्प एप्प पर अपराधी का फोटो अपलोड कर मिलान किया. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 13 मामले दर्ज है. वो सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी कुछ मामलों में वांछित भी चल रहा था. इसके साथ ही आरोपी श्रवण राम पूनिया को दस्तयाब करने के लिए टीम ने करीब 2 दर्जन ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन हर बार मुल्जिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
100 से ज्यादा जगहों पर चोरी और नकबजनी को दिया अंजाम
आरोपी श्रवण राम पूनिया के पकड़ में नहीं आने के कारण पुलिस टीम के सदस्य कानाराम व हरेंद्र ने एक ट्रैक्टर लेकर किसान की वेशभूषा पहनकर आरोपी के आने जाने के स्थान पर रैकी की. जिसके बाद पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रिजवान और श्रवण ने पूछताछ में सेवा गांव में चोरी की वारदात कबूली. इस चोर गिरोह ने राजस्थान के सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर जिले में 100 से ज्यादा जगहों पर चोरी और नकबजनी की घटना करना स्वीकार किया है. पुलिस ने गिरोह के पास से कई प्रकार के औजार और कार बरामद की है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर PM मोदी को धमकी मामले का मेवात से जुड़ा कनेक्शन! हिरासत में लिये गये 19 संदिग्ध