Jodhpur News: जोधपुर के वांछित अपराधियों की धरपकड़ का काउंटडाउन शुरू, एक्शन में SP धर्मेंद्र यादव
Jodhpur Crime: पुलिस ने वॉन्टेड क्रिमिनल्स की लिस्ट जारी है. वहीं, अपराधियों की सूचना देने वाले के लिए इनाम भी रखा गया है. एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.
Jodhpur News: जोधपुर पुलिस के ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपराधियों (criminals) को सलाखों के पीछे भेजने के लिए उन्होंने अभियान छेड़ रखा है. दरअसल, जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले टॉप वंचित 28 अपराधियों की सूची जारी की गई है. ये सभी अपराधी आपराधिक गतिविधियों में अलग-अलग प्रकरणों में शामिल हैं. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए इन पर इनाम भी घोषित किया गया है.
गोपनीय रखी जाएगी सूचना देने वाले की पहचान
जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अपराधियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा या दस्तयाब कराने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वांछित अपराधी के नाम के अनुसार नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोई भी इन अपराधियों के संबंध में व्यक्तिगत रूप से, टेलिफोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे सकता है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण का निर्णय अंतिम होगा.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न पुलिस टीमों तथा जिला विशेष टीम, क्यू.आर.टी. आदि का गठन किया गया है जिन्होंने विभिन्न माध्यमों से अपराधियों की धड़पकड़ के प्रयास तेज कर दिये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिये विशेष योजना बनायी जा रही है और इनकी संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है तथा इनके ठिकानों और शरण देने वालों की सूची तैयार कर कार्यवाही के लिये निर्देश जारी किये गये हैं.
वान्छित अपराधियों और उन पर इनाम का विवरण-
1. विशनाराम उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट 10,000/- रुपये (रेंजस्तरीय)
2. मनोहर पुत्र उदाराम जाति विश्नोई निवासी ढढु पुलिस थाना फलोदी 5000/- रुपये
3. मांगीलाल पुत्र श्री जोराराम विश्नोई निवासी ढ़ढू पुलिस थाना फलोदी, जोधपुर ग्रामीण 5000/- रुपये
4. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम जाति विश्नोई निवासी प्लॉट न 118 विष्णुनगर, बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर 2000/- रुपये
5. राजू मांजू उर्फ राजाराम पुत्र श्री रावलराम विश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट 5000/- रुपये
6. गिरधरसिह पुत्र सुमेरसिह जाति राजपुत निवासी रावनियाना पुलिस थाना बोरून्दा 5000/- रुपये
7. रोहित गोदारा पुत्र संतदास जाति स्वामी निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर 1 लाख (राज्यस्तरीय)
8. श्यामलाल पुत्र श्री हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर 5000/- रुपये
9. महिपाल मगरा पुत्र श्री जगमालराम साल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रुपये
10. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम जाति विश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा 5000/- रुपये
1. सुभाष पुत्र जुगताराम जाति विश्नोई निवासी लुणावास खारा पुलिस थाना झंवर, जिला जोधपुर पश्चिम। 5000/- रुपये (अन्य स्रोत्रो से 1,51000 का ईनाम घोषित)
2. हडमानराम पुत्र सुखराम जाति विश्नोई निवासी मोटाई पुलिस थाना चाखु 2000/- रुपये
3. सोहनलाल पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी सुण्डानगर जालोड़ा थाना लोहावट 2000/- रुपये
4. उर्जाराम पुत्र पूनाराम जाति जाट सियोल निवासी लक्ष्मण नगर थाना भोजासर 2000/- रुपये
5. बलदेवदान पुत्र भंवरदान जाति चारण निवासी ढाढरवाला थाना चाखू 2000/- रूपये
6. महेन्द्रदान पुत्र भंवरदान जाति चारण निवासी ढाढरवाला पुलिस थाना चाखू 2000/- रुपये
7. हनुमान उर्फ हनु जाखड़ पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी लोहावट जाटावास पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर ग्रामीण 2000/- रुपये
8. राजेश सियाग पुत्र श्री सुखराम विश्नोई निवासी चन्द्रनगर पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000/- रुपये
9. कैलाश पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लोड़ता पुलिस थाना चामू, जोधपुर ग्रामीण 5000/- रुपये
10. कैलाश पुत्र श्री गोपाराम विश्नोई निवासी इन्दों की ढ़ाणी भीकमकौर पुलिस थाना औसियां जोधपुर ग्रामीण 2000/- रुपये
11. विक्रमसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी नादिया प्रभावती पुलिस थाना भोपालगढ़ जोधपुर ग्रामीण 5000/- रुपये (जोधपुर कमिश्नरेट)
12.हरेन्द्र उर्फ किशन पुत्र शिवकुमार जाति जाट निवासी ढ़ाढणिया पुलिस थाना बालेसर जोधपुर ग्रामीण हाल महावीरनगर पुलिस थाना भगत की कोठी जोधपुर पश्चिम 5000/- रुपये (जोधपुर कमिश्नरेट)
13. कैलाश मांजू पुत्र रामचन्द्र जाति विश्नोई उम्र 45 साल निवासी भाटेलाई पुरोहितान पुलिस थाना बालेसर हाल 167 मानसरोवर नगर, थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर पश्चिम
14. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम जाति विश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट
15. कमल डेलु पुत्र जगदीश जाति विश्नोई निवासी काकड़ा थाना जसरासर जिला बीकानेर
16. रईसखान पुत्र पठानखान जाति मुसलमान निवासी डेरियो की ढाणी लोहावट
17. पूनमचन्द पुत्र मेहराजराम जाति विश्नोई निवासी खावो की ढाणी रणीसर पुलिस थाना भोजासर
18. अशोक जाखड़ पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी केरियो की ढाणी कापरड़ा थाना कापरड़ा
19. बनवारी पुत्र प्रतापराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप
20. मांगीलाल पुत्र बीरबलराम जाति विश्नोई निवासी चैनपुरा थाना लोहावट
21. जगराम उर्फ जगदीश पुत्र हजारीराम गोदारा निवासी मदासर पुलिस थाना नोख जिला जैसलमेर
यह भी पढ़ें: