Jodhpur News: जोधपुर में अवैध बजरी खनन माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्ती के कारण दिन की बजाय रात में अंधाधुंध अवैध खनन कर रहे हैं. बीती रात अवैध खनन कर रहेडंपर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. पुलिस को सामने देख चालक ने तेज रफ्तार से डंपर भगाकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान चालक ने डंपर से नियंत्रण खो दिया और टोल नाके पर बने टोल चौकी को उड़ा दिया. इस हादसे में सबसे सबसे सकारात्मक बात ये रही कि उस समय टोल चौकी में कोई मौजूद नहीं था. 


तेज रफ्तार ट्रक के टकराने से टोल चौकी के परखच्चे उड़ गए. इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है. रोहट पुलिस थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया कि रोहट थाने में लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधी रमेश बिश्नोई का पता चलने पर पुलिस ने डंपर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन रमेश बिश्नोई डंपर को लेकर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा किया. उसके बाद खेजड़ली टोल नाके पर डंपर का हादसे का शिकार हो गया. तेज रफ्तार डंपर के टोल चौकी से टकराने पर दोनों के परखच्चे उड़ गए.






आरोपी चालक के खिलाफ दर्ज है एफआईर
इस हादसे के बाद चालक रमेश बिश्नोई डंपर से उतरकर पैदल भागने लगा. इस दौरान पीछा कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से भाग रहे रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद टोल मैनेजर ने डंपर चालक रमेश के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर अवैध बजरी खनन में वांछित चालक ने पुलिस से बचने के लिए डंपर लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा, इस दौरान खेजड़ली गांव के टोल पर डंपर टोल चौकी से टकरा गया. जिससे डंपर और टोल चौकी पूरी तरह चकनाचूर हो गए. 


क्रेन की मदद से हटाई गई डंपर
मौके पर पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर हटाकर साइड में खड़ा कर दिया. पुलिस ने बताया कि बिश्नोईयों की ढाणी निवासी रमेश बिश्नोई रोहट थाने में दर्ज डंपर चोरी के मामले में वांछित था. आरोपी शनिवार (17 फरवरी) की रात 2 बजे सलोनी क्षेत्र से डंपर लेकर निकल रहा था. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने डंपर को रोकने का प्रयास किया. पुलिस से बचने के लिए चालक रमेश डंपर लेकर तेज रफ्तार से भागने लगा, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. रात को 2:17 बजे पर डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार डंपर टोल की लाइन से निकलने की बजाय केबिन में जा घुसा. अचानक जोर से धमाका होने पर टोल के दूसरी तरफ अन्य वाहन चालक तुरंत वहां निकल कर आ गए. यह तो गनीमत रही की टोल के केबिन में कोई मौजूद नहीं था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.


ये भी पढ़ें:


Bharatpur Congress Protest: भरतपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, खाता सीज करने खिलाफ किया प्रदर्शन