Chandrayaan 3: भारतीय चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक पहुंच गया है. पूरी दुनिया में भारतीय वैज्ञानिकों ने कीर्तिमान रच दिया है. इस कामयाबी के बाद देशभर में खुशी का उत्सव मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग कोनों से खूबसूरत तस्वीर भी सामने आ रही है. चंद्रयान-3 को मिली कामयाबी को लेकर शहर और वैज्ञानिक ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.


जोधपुर जिले के एक छोटे से गांव से ड्रोन से कैद की गई तस्वीर बेहद खास है. इसरो के वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर खास संदेश दिया है. जिस तरह से चंद्रमा पर चंद्रयान-3 पहुंचने के बाद चंद्रमा की धरती पर इसरो ने अपनी छाप छोड़ी है वैसी ही छाप गावं से सामने आ रही है.



बच्चों ने अनूठे तरीके से दी बधाई
जोधपुर जिले की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक छोटा सा गांव बेलवा जहां पर स्कूल के छोटे बच्चों ने इसरो व चंद्रयान-3 की मानव श्रृंखला बनाकर इसरो टीम व देश के वैज्ञानिकों को अनूठे तरीके से बधाई दी है. छोटे-छोटे बच्चों ने तिरंगे के नीचे खुले आसमान में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई जिसका ड्रोन से बना वीडियो सामने आया है. जो की बहुत ही खूबसूरत है. देश को मिली कामयाबी पर गर्व का वीडियो सामने आया है.


वैज्ञानिकों की बदौलत मिली कामयाबी 
जोधपुर जिले के बेलवा गांव की श्री मंगल बाल उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर के ग्राउंड में सैकड़ों बच्चों ने एक साथ मानव श्रृंखला बनाकर इसरो टीम व देश के वैज्ञानिकों को खूबसूरत अंदाज में बधाई दी है. स्कूल संचालक का कहना है कि देश के वैज्ञानिकों की बदौलत देश को आज बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. भारत का तिरंगा चंद्रमा पर लहरा रहा है. एक बार फिर भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: चुनावी राज्य राजस्थान में हलचल, कई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता ने थामा BJP का दामन