Jodhpur News: जोधपुर शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी तरह की वारदात देने से नहीं चूक रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ कहीं नजर नहीं आ रहा है. आए दिन अपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. भीतरी शहर के एक कपड़े की दुकान को आग के हवाले करने वाले 7 आरोपियों में से 5 को पुलिस ने आज गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है, वहीं मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. इस वारदात को सातों आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था. दुकान के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी.
मामले में दो आरोपी अभी भी फरार
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व के सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में बीते दिन कुछ अज्ञात युवकों ने एक दुकान पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंक कर आग लगा दी, जिसे दुकान का लोहे का दरवाजा जलकर खराब हो गया, वहीं अंदर लगे पर्दे भी जल गए. दुकान के मालिक पुनीत भाटी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नरेट पूर्व एडीसीपी भागचंद , रंजीता शर्मा आईपीएस, सदर बाजार पुलिस थाना एसएचओ हरीश भाटी ने टीम बनाई. दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें कुछ लड़के नजर आए, फिर उन लड़कों को राउंडअप करके पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म स्वीकार किया. 7 लड़कों ने मिलकर इस दुकान के शटर पर पेट्रोल डालकर जलाया था. 5 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.
ये हैं आरोपी
मामले में आकिब हुसैन, आसिफ उर्फ साहिल, शौएब अख्तर उर्फ भागजा, मो. इमरान निवासी उदयमंदिर आसन और सबीर अहमद निवासी मोजी चौक गोल मजारों की मस्जिद आरोपी हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-