Christmas Day 2021: क्रिसमस की तैयारियों के लिए खासतौर से चर्च और होटलों में सजावट का काम चल रहा है. क्रिसमस से पहले बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है. कोविड-19 की महामारी के चलते 2 सालों से क्रिसमस का आयोजन धूमधाम से नहीं हो पाया था लेकिन अब इस वर्ष जमकर क्रिसमस की खरीदारी व तैयारियां चल रही हैं. बच्चे ही नहीं हर उम्र के लोग तैयारियों में जुट गए हैं. बच्चों के लिए गिफ्ट खरीदने जा रहे हैं तो घर को सजाने के लिए सैंटा क्लॉस कैप, क्रिसमस ट्री और अन्य कई तरह के साथ सजावट के सामान बाजारों खरीदे जा रहे हैं.


जोधपुर के एक व्यापारी ने बताया कि 2 साल बाद क्रिसमस का त्योहार जोर शोर से मनाने की तैयारी चल रही है. लगातार लोगों की खरीदारी चल रही है. सैंटा क्लॉस की बात करें तो यह ₹35 से  ₹15000 की कीमत तक दुकान में मौजूद है, वहीं क्रिसमस ट्री ₹400 से ₹5000 की कीमत के मौजूद हैं. सैंटा क्लॉस की ड्रेस  डेढ़ सौ रुपये  ₹700 तक मौजूद है. इस वर्ष क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि दो साल से उन्हें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इस बार हो जाएगी.


जोधपुर के पांच सितारा सहित सभी होटल व रेस्टोरेंट में इस वर्ष खासतौर से क्रिसमस मनाने की तैयारी चल रही है. उम्मेद भवन पैलेस के एचआर मैनेजर भी उस दौरान दुकान में खरीदारी कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि 2 साल से क्रिसमस मनाया नहीं गया लेकिन इस वर्ष खासतौर से क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं.  कई तरह के डिस्काउंट और कई तरह के आयोजन भी क्रिसमस पर किए जाएंगे. पिछले 2 सालों से होटल व्यवसाय बिल्कुल जीरो हो चुका था लेकिन अब काफी बदलाव आ गया है और इस वर्ष 2 सालों की पूरी भरपाई होने की उम्मीद है.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan School News: राजस्थान शिक्षा विभाग हुआ सख्त, बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई


Rajasthan News: राजस्थान में बीमार व वृद्ध कैदियों की होगी समय से पहले रिहाई