Jodhpur News: जोधपुर में बाड़े को खोलकर 16 गधों की चोरी, एक की कीमत 20-40 हजार रुपये
Rajasthan News: जोधपुर जिले के जेतीवास गांव में एक मकान के बाड़े में बंद 16 गधों को चोर चुराकर ले गया. पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है. एक गधे की कीमत 25 से 40 हजार रुपए होती है.
![Jodhpur News: जोधपुर में बाड़े को खोलकर 16 गधों की चोरी, एक की कीमत 20-40 हजार रुपये Jodhpur sixteen donkeys tied in fence were stolen Police looking for unknown thief ANN Jodhpur News: जोधपुर में बाड़े को खोलकर 16 गधों की चोरी, एक की कीमत 20-40 हजार रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/c19de31d591e8c473c26b09662f5baf41660653951227369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Donkey Theft: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में पशुधन की चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. आज आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी चोरी के बारे में जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुना होगा. दरअसल जोधपुर जिले के जेतीवास गांव में एक मकान के बाड़े में बंद 16 गधों को चोर चुराकर ले गया. पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है.
शक के आधार पर पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि जैतीवास निवासी भंवरलाल देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके बाड़े में 16 गधे बंधे हुए थे. कल रात को कोई चोर बाड़ा खोल सभी गधों को चुरा ले गया. उसने गुलाबराम, लक्ष्मणराम और पूणाराम भाट पर इन गधों की चोरी करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्सटेबल बीराराम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गधों के मालिक ने जिन लोगों पर शक जताया है उनसे भी पूछताछ की गई है. नागौर के पास एक चोर को गिरफ्तार किया गया है अब उससे गधों की बरामदगी की जा रही है.
आसपास गांव से भी हुई है चोरी
आमतौर पर सामान ढोने के लिए पहले ग्रामीण ऊंटों का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब धीरे-धीरे गधों का इस्तेमाल करने लगे हैं. देवासी समाज के अध्यक्ष गणेश देवासी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में भाद्राजून, लूणी, रोहिट और बिलाड़ा के आस-पास के गांव में गधों की चोरियां हुई है. गधे की कीमत 25 से 40 हजार रुपए होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)