Jodhpur: 'स्मैक से कई घर हुए बर्बाद...कसम खाकर कहते हैं अब नहीं करेंगे', पकड़े जाने के बाद स्मगलरों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
Jodhpur Crime News: जोधपुर पुलिस ने स्मैक कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से स्मैक के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
Jodhpur Smack Smuggler Video: जोधपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त नशे के कारोबारियों को पर बड़ी कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी युवाओं को स्मैक बेच उनको नशे की लत लगाते थे. पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है. ये पूरा मामला जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र का है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए दंपत्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है.
इस वीडियो में आरोपी दोनों महिलाएं और एक व्यक्ति माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में आरोपी कहते हुए सुना जा सकता है कि, इसको बेचने से उनकी और दूसरों की कई पीढ़ियां बर्बाद हो गई. इसलिए सभी से माफी मांगते हैं. आगे से वे कभी स्मैक नहीं बेचेंगे. पुलिस विभाग की तरफ नशे के कारोबारियों के खिलाफ इस नवाचार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. ड्रग तस्करों पर ये कार्रवाई रेंज आईजी जयनारायण शेर व जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में की गई.
'आरोपियों ने से मांगी माफी'
वीडियो गिरफ्तार आरोपी विनोद चौधरी को हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. आरोपी विनोद को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वह पिछले तीन साल से स्मैक बेचने का कारोबार कर रहा था. इस दरम्यान उसने दो सौ से तीन सौ लोगों को स्मैक सप्लाई की, जो गलत है. इससे कई लोगों के परिवार बर्बाद हो गए है. मैं इस वीडियो के जरिए माफी चाहता हूं, आज के बाद कसम खाकर कहता हूं कि मैं और मेरी पत्नी स्मैक का धंधा नहीं करेंगे. आरोपी ने माफी मांगते हुए आगे कहा, गांव वालों से भी माफी चाहता हूं. जितने भी परिवार स्मैक के नशे के कारण बर्बाद हुए हैं. वह सभी मुझे माफ कर दें. आरोपी वीडियो में लोगों से स्मैक का सेवन नहीं करने की अपील भी कर रहा है.
नशे के कारोबार में लिप्त लीला और बसंती ने वीडियों के जरिये लोगों के से माफी मांगी है. वीडियो में पकड़ी गई आरोपी लीला कह रही है कि वह अपने पति विनोद के साथ दो-तीन सालों से स्मैक बेच रही थी. बसंती नाम की महिला ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. दोनों ने आगे से स्मैक नहीं बेचने को लेकर कसम खाते हुए कहा, जिन लोगों के मैंने स्मैक सप्लाई किया, उन सभी से माफी मांगती हूं.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि स्मैक बचने के आरोप में विनोद पुत्र सुखदेव जाट निवासी बस स्टैंड भावी बिलाड़ा और उसकी पत्नी लीला को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से 2.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी. इसके अलावा एक अन्य महिला बसंती पत्नी राजेंद्र सांसी निवासी कृष्णा कॉलोनी बिलाड़ा को 2.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'मैं CM बनूं या ना बनूं' वाले खुद के बयान पर अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ बोले?