Jodhpur News: प्रतियोगी परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह चप्पल में ब्लूटूथ छुपाकर रखने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन जोधपुर में एक ऐसा तस्कर पकड़ा गया है जो चप्पल में छुपाकर 60 लाख रूपये की स्मैक ले जा रहा था. युवक ने अपने चप्पल की सिलाई उधेड़कर उसके अंदर स्मैक को छुपा लिया था.


लेकिन पुलिस की नजर से वो नहीं बच पाया. जोधपुर शहर में पिछले कुछ दिनों में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने से लूट, नकबजनी, एटीएम तोड़ने की वारदातों और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए ज्योति पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई, डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा, एडीसीपी हरफूल जाट, एसीपी जयप्रकाश अटल, और साइबर सेल के भूपेंद्र प्रेम चौधरी ने विशेष टीम बनाकर जानकारी प्राप्त की.


अधिकांश घटनाएं नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा करना पाया गया


अधिकांश घटनाएं नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा करना पाया गया है. जिस पर तकनीकी से मुख्य स्मैक सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाकर दिनांक 02.02.2022 की रात्री में शताब्दी सर्कल के पास नाकाबन्दी कर सुनिल विश्नोई, पुत्र मुकनाराम, जाति विश्नोई, उम्र 28 साल, निवासी गांव रावर, पुलिस थाना बिलाडा, जिला जोधपुर, मकान संख्या 07, तेजानगर कुडी भगतासनी जोधपुर के विरूद्ध युवक के कब्जे से अवैध स्मैक कुल 350 ग्राम बरामद किया गया. सुनिल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. युवक को पुलिस ने संरक्षण में ले लिया है.


पुलिस ने नाकाबन्दी कर तस्कर को पकड़ा


टीम को जब जानकारी मिली तो पुलिस थाना कुडी भगतासनी द्वारा शताब्दी सर्कल की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबन्दी शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सुनिल विश्नोई पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan MLA Salary: राजस्थान में विधायकों की कितनी होती है सैलरी और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? जानें सबकुछ


Rajasthan High Court: राजस्थान में शादी करने वाली दूसरे राज्य की महिला को नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण, जानें पूरा मामला