Raksha Bandhan 2024: देश में कल यानि 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है. बाजार में कई तरह की राखियों की दुकानें सज चुकी हैं. वहीं इस दिन तीन शुभ योग होने के चलते बाजारों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है. इस रक्षाबंधन पर बाजार में राखियों की बात करें तो भगवान श्री राम, सीता-राम, हनुमान की राखी सहित मोदी-योगी की राखी व सोने चांदी की राखियां बाजार में उपलब्ध है.
रामलला को अर्पित की जाएगी 16 इंच की राखी
वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को श्री राम लला भव्य मंदिर में विराजित हुए थे. इसलिए ये रक्षाबंधन और खास हो गया है. भीतरी शहर स्थित जूनी मंडी में व्यापारी हितेश कंसारा ने बताया कि भीतरी शहर के दंपति दिलीप मंजू शर्मा की ओर से सोमवार को अयोध्या राममंदिर जाकर भगवान श्रीराम को 16 इंच की राखी अर्पित की जाएगी. इस विशेष राखी पर जय श्री राम भी लिखवाया गया है. वहीं जोधपुर के सिटी पुलिस स्थित पंचमुखी बालाजी और गंगश्यामजी को भी विशेष राखियां महिलाओं की ओर से अर्पित की जा चुकी है.
जोधपुर के एक व्यापारी ने बताया कि सभी बहनें अपने भाई के लिए रक्षा सूत्र खरीदने से पहले भगवान की राखी की डिमांड करती है. भगवान श्री राम, पंचमुखी बालाजी, भगवान श्रीकृष्ण जी सहित अन्य देवी देवताओं की राखियां भी तैयार की गई है. वहीं शहर में महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालु भी भगवान के लिए राखियां बनवाने का ऑर्डर दे रहे हैं.
बाजारों में दिख चहल-पहल
रक्षाबंधन की खरीददारी को लेकर बाजारों में चहल-पहल दिखाई दे रही है. बाजारों में राखियों से सजी दुकानें दिखाई दे रही है. बाजार में 2 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखियां उपलब्ध है. इसके अलावा कुछ बहनें अपने भाईयों के लिए सोने और चांदी की राखियां भी खरीद रही है. वहीं बाजारों में भाई भी अपनी बहनों के लिए उपहारों की खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस