Jodhpur News: शहीद विजय सिंह सोलंकी की प्रतिमा का 60 साल बाद हुआ अनावरण, सम्मान देख पत्नी की भर आईं आंखें
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में शहीद विजय सिंह सोलंकी की प्रतिमा का 60 साल बाद अनावरण किया गया. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे.
Rajasthan News: जोधपुर के शहीद विजय सिंह सोलंकी की प्रतिमा का 60 साल बाद सोमवार को उनके गांव लोरडी पंडित जी में सम्मान पूर्वक अनावरण किया गया. इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर और राज्य स्तरीय (कैबिनेट मंत्री) सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारत मां की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर अमिट छाप छोड़ जाते हैं. जिससे आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति का प्रकाश मिलता रहता है. शहीदों की प्रतिमाएं नौजवानों को देश की रक्षा के लिए और देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है.
17 साल के उम्र में हुए थे भर्ती
शहीद विजय सिंह सोलंकी 1954 में मात्र 17 वर्ष की उम्र में देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए सेना की राजपूत रेजीमेंट में भर्ती हुए. 23 नवंबर 1962 में युद्ध के दौरान शहीद विजय सिंह देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए मात्र 26 साल 4 महीने की उम्र में शहीद हो गए थे. शहीद की वीरांगना (पत्नी) ने बताया कि शहीद विजय सिंह सोलंकी शादी के लिए छुट्टी लेकर आए थे और शादी होने के बाद ड्यूटी पर गए थे. फिर कभी लोट कर नहीं आए. वीरांगना दरियाव कंवर की उस समय उम्र बहुत छोटी थी. शहीद विजय सिंह की वीरांगना दरियाव कंवर के बच्चे नहीं थे इसलिए शहीद की वीरांगना दरियाव कंवर ने एक बच्चे को गोद लिया.
क्या कहा दत्तक पुत्र ने?
दत्तक पुत्र महेंद्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे माता जी (वीरांगना दरियाव कंवर) के रहते हुए उनके सामने मेरे पिताजी शहीद विजय सिंह सोलंकी को सम्मान मिला और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया, इसलिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. हमारे सरपंच मोहन सिंह खींची ने इस काम के लिए बहुत मेहनत की है. उनका भी आभार जताता हूं.
किया जा रहा 30 करोड़ खर्च
कार्यक्रम में राज्य सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने इस मौके पर कहा कि मैं यहां की मिट्टी को नमन करता हूं. इस मिट्टी ने देश की हिफाजत के लिए अपने बेटों की शहादत दी है. शहीदों की प्रतिमाएं नौजवानों को देश की रक्षा के लिए और देशभक्ति के लिए प्रेरित करती है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, पाली सांसद पीपी चौधरी, मानवेंद्र सिंह जसोल, करण सिंह उचियारडा, सरपंच मोहन सिंह खिंची सहित अन्य लोगो शामिल हुए प्रेमसिंह बाजोर अपने खुद के खर्चे पर शहीदों को सम्मान देने के लिए 30 करोड़ रुपये का खर्च कर रहे हैं.