Jodhpur Violence Update: जोधपुर के सूरसागर में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा से लोग सहमे हुए हैं. हिंसा पीड़ितों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बुजुर्ग वैजयंती गहलोत अब एक आंख से कभी भी नहीं देख सकती है. पथराव में महिला की आंख फूट गयी. डॉक्टरों ने बताया है कि एक आंख की रोशनी वापस नहीं आ सकती.


हिंसा की शिकार महिला ने आपबीती सुनाई. उसने बताया, "घर के बाह बैठी थी. साथ में बच्चे भी थे. परिवार पुश्तैनी मकान में रहता है. अचानक पथराव शुरू हो गया. एक पत्थर सीधा आंख पर लगा. बच्चे भी पथराव में घायल हो गये."


महिला ने बताया कि परिवार के लोग तुरंत अस्पताल लेकर भागे. दूसरे दिन डॉक्टरों ने बताया कि एक आंख से कभी भी नहीं देख पाएगी. महिला का कहना है कि इलाके में छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा और पथराव होने लगता है. उसने राजस्थान सरकार से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


पिता ने पूछा बेटी का क्या कसूर?


वैजयंती गहलोत ने कहा कि मेरा क्या कसूर था. उपद्रवियों ने आंख क्यों फोड़ दी. सांप्रदायिक हिंसा से एक घंटा पहले बाप बेटी की मुलाकात हुई थी. अचानक सूरसागर में दो पक्षों की भिड़ंत हो गयी. उन्होंने दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि सूरसागर में गुंडागर्दी बढ़ गयी है. बदमाश रात भर बैठे रहते हैं. महिलाओं और बच्चियों से छेड़खानी की जाती है. उन्होंने कहा कि शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है.


हिंसा का खौफ लोगों में बरकरार


बता दें कि हालात को देखते हुए तीन थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. आज रविवार को भी दिन भर लोग घरों में कैद रहे. हिंसा मामले में 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 पार्षदों को जमानत मिल चुकी है. एबीपी न्यूज ने ग्राउंड जीरो पर जाकर दंगे के बाद की स्थिति का जायजा लिया. लोग हिंसा, उपद्रव और आगजनी की घटना से अभी भी सहमे हुए हैं. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से उपद्रवियों के घरों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद करने की मांग की है. 


'मुझे अपनों ने ही हराया...', लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी नेता रामस्वरूप कोली का छलका दर्द, बताई पूरी बात