Jodhpur News: जोधपुर शहर के प्रतानगर क्षेत्र में देर रात को पंद्रह साल का बालक घोड़ा लेकर उसे अपने मालिक के पास छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान पंचोलियानाडी के पास में उसका परिचित किशोर मिला और घोड़े पर बिठाने की जिद करने लगा. मना करने पर किशोर ने अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया. जिससे उसका गला रेत गया. गहरी चोट लगने से घोड़ा सवार किशोर घायल हो गया. वहीं हमला करने वाला किशोर मौके से भाग गया. 


मामला दर्ज


इधर जानकारी मिलने पर घायल किशोर को तत्काल एमजीएच लाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उपचार शुरू किया. चाकू का वार उसके गले पर लगने से गहरी चोट लगी है. हालांकि अब हालत में सुधार बताया जाता है. वहीं घटना करने वाले किशोर को पुलिस ने सुबह संरक्षण में ले लिया. इस घटना से एकबारगी पुलिस के हाथ पैर तक फूल गए. घटना में घायल किशोर के बड़े भाई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है.


Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- धर्म के नाम पर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दें पीएम मोदी


किशोर का एमजीएच में उपचार जारी 


प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि 15 साल का एक बालक रात 11 या साढ़े 11 बजे के आसपास घोड़े पर सवार होकर उसे जमा करने के लिए निकल रहा था. वह पंचोलियानाडी के समीप पहुंचा तो अन्य किशोर ने उसे रोक दिया और घोड़े पर बिठाने की बात की. घोड़ा सवार किशोर ने मना कर दिया तो दूसरे वाले किशोर ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया जोकि उसकी गले पर लगा. थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि किशोर का एमजीएच में उपचार चल रहा है और वह ICU में भर्ती है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. हमला करने वाले किशोर का संरक्षण में ले लिया गया है. उससे अब पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: कोटा के आंगनबाड़ी केंद्रों में दलालों का बोलबाला, कहा-15% कमीशन दोगे तो काम होगा वरना नहीं, अब हुआ एक्शन