Jodhpur News: दुल्हन ने उपहार में मिली स्कूटी पर अपने दूल्हे को पीछे बैठकर ली विदाई, क्षेत्र में खूब हो रही चर्चा
Jodhpur News: जोधपुर के दाऊ की ढाणी में बीती रात एक विवाह हुआ और खास बात यह रही कि दुल्हन को उपहार के रूप में मिली स्कूटी पर बैठकर अपने दूल्हे को पीछे बैठाकर विदाई की रस्म पूरी की गई.
Jodhpur News: जोधपुर के दाऊ की ढाणी में बीती रात एक विवाह हुआ और खास बात यह रही कि दुल्हन को उपहार के रूप में मिली स्कूटी पर बैठकर अपने दूल्हे को पीछे बैठाकर विदाई की रस्म पूरी की गई. शादी के बाद दुल्हन अपने पीहर से जुदा होकर सजी-धजी कार में अपने ससुराल के लिए निकलती है. विदाई का यह पल बहुत ही खास होता है और इसको लेकर आजकल युवाओं में अलग ही क्रेज बना हुआ है. क्षेत्र में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.
इन दिनों जगह जगह शादी समारोह के कार्यक्रम चल रहे हैं. दूल्हा दुल्हन कपड़ों से लगाकर मेकअप तक खास दिखने के लिए तैयारियां कर रहे हैं और अपने जीवन के खास दिन को यादगार बनाने के लिए नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं. वैसे तो आपने कई बराते देखी होगी. दूल्हा घोड़े पर बैठकर आता है. अपनी जीवन संगिनी के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर उसे अपने साथ सजी-धजी महंगी कार में ले जाता है.
दूल्हे के परिवार ने भी किया सपोर्ट
शादी के बाद दुल्हन अपने पीहर से जुदा होकर सजी-धजी कार में अपने ससुराल के लिए निकलती है. श्रुति ने यश परिहार के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और जब विदाई का समय आया तो उपहार में मिली स्कूटी पर ही विदा लेने की बात यश के परिवार को बताई तो यश के परिवार ने भी इसका समर्थन जताते हुए दुल्हन की स्कूटी पर पीछे बैठ गए और ढोल थाली के साथ उसकी विदाई हुई.
ये भी पढ़ें :-