Rajasthan News: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए खास माना जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि इन दिनों भोले बाबा के शिवलिंग पर अभिषेक किया जाए तो आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है. हलांकि चोरों को इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है कि वो कहां चोरी कर रहे हैं. आज एक ऐसे शातिर चोर के चोरी के बारे में बताएंगें जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा. दरअसल चोर ने शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग (सांप) को चोरी कर अपने बैग में डाल कर ले गया. हलांकि इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरी का विडियो हो रहा वायरल
जोधपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र में एक शिव परिवार का मंदिर है जहां पर आसपास के क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना करने आते रहते हैं. इस मंदिर में आज सुबह 11:30 बजे के आसपास एक शातिर चोर मंदिर में घुसा और पहले तो शिवलिंग पर उसने पानी से अभिषेक किया और कुछ देर शिवलिंग के पास बैठकर सोचने लगा. उसके बाद शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को चोरी कर बैग में डाल लिया और फिर वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल पड़ा. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देखकर चोर को इस कारस्तानी के लिए उसे कोष रहा है.
इस मंदिर से पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है
पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एसीपी चक्रवर्ती सिंह और बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी मौके पर पहुंचे और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है. इससे पहले भी इस मंदिर में शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग (सांप) की चोरी हो चुकी है. उस दौरान चोर ने अपना हेलमेट नहीं खोला था.
Kota News: चाकूबाजी की घटनाओं से खूनी हो रहा राजस्थान का कोटा, चार साल में 385 घटनाएं आईं सामने