Rajasthan Crime News: जोधपुर में चोरों ने घर में अकेली महिला और 2 बच्चियों का बेरहमी से काटा गला, एक की मौत
Jodhpur Crime News: जोधपुर ग्रामीण में एक परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है.
![Rajasthan Crime News: जोधपुर में चोरों ने घर में अकेली महिला और 2 बच्चियों का बेरहमी से काटा गला, एक की मौत Jodhpur Thieves brutally slit throat of Woman and two Girls Rajasthan Police start Investigation ann Rajasthan Crime News: जोधपुर में चोरों ने घर में अकेली महिला और 2 बच्चियों का बेरहमी से काटा गला, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/24/e71e229830988dc3117408f889f182c61703414306110651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Murder Case: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात एक सनसनी खेज हत्याकांड का मामला सामने आया है. हत्यारों ने एक महिला सहित दो बच्चियों की धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस वारदात में महिला की मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियां गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि हत्यारे चोरी की नियत से घर में घुसे थे, इसी दौरान महिला की जाग गई और उसने चोरों का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद चोरों ने चाकू से गला रेतकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद घर में मौजूद अन्य दो बच्चियों का गला भी चाकू से बेरहमी से काट दिया.
इस वारदात के अजांम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. इस नृशंस हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों को शादी से वापस लौटने पर घटना का पता चला. इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव खुद मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई.
चोरी की नियत से घुसे थे हत्यारे
जानकारी के अनुसार बिलाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के लाम्बा गांव में शनिवार (23 दिसंबर) को महिला के रिश्तेदारी में शादी समारोह (बंदोली) का कार्यक्रम था. इसके चलते घर में रहने वाले सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे. घटना के समय महिला अपनी एक साल की बेटी और 12 साल के जेठ की बेटी खुशी के साथ घर में मौजूद थी. चोरों को लगा शादी में जाने की वजह से घर खाली होगा, चोरी की वारदात को अंजाम देते समय महिला की नींद खुल गई. घर में अकेली महिला ने चोरों को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. ये देखकर चोरों ने महिला पर हमला कर दिया.
पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी
चोरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के गले पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान दो छोटी मासूम बच्चियों पर भी चोरों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. चोरों के हमले में महिला अंजू (25 साल) की मौके पर मौत हो गई. चोरों के हमले में घायल मृतक महिला की बेटी औस 12 साल के जेठ के बेटी खुशी का उपचार बिलाड़ा अस्पताल में चल रहा है. इस सनसनी खेज वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस, एमओयू और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गईं. मौके से साक्ष्य जुटाए गए. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि इसी क्षेत्र के ईमित्र संचालक युवकों के द्वारा चोरी और हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है.
शादी में जाने से मृतका ने किया था मना
मृतक महिला अंजू का पति महेंद्र ट्रक ड्राइवर है. घर पर महिला अपनी सास और बेटी के साथ रहती है. शनिवार (23 दिसंबर) रात को पड़ोस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सास ने अंजू को शादी में साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन अंजु ने सास से शादी में जाने से मना कर दिया. मृतका ने अपनी सास को बताया कि उनकी बेटी छोटी है और सर्दी का मौसम है. ऐसे में वह जाने में असमर्थ है. शादी में जाते समय सास घर के बाहर ताला लगाकर शादी में शामिल होने के लिए चली गई. घर में बहू दोनों बेटियों के साथ अकेली रुक गई. सास ने बहू को अकेला देखकर अपने बड़े बेटे की 12 साल की बेटी खुशी को चाची के साथ घर पर छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)