Bank ATM Robbery: जोधपुर में आईडीएफसी बैंक के एटीएम को आधी रात उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया गया, मगर सायरन बजने पर बैंक विजिलेंस टीम को पता लगा. पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंची और मौके पर चार लोगों को दस्तयाब कर लिया. इसमें दो नाबालिग दो बालिग शामिल हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी है. बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी में आईडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है. यहां पर रात ढाई बजे के आस-पास चार लोग मुंह पर मास्क और कपड़ा बांध कर घुसे. इन लोगों ने एटीएम के कैमरों से छेड़छाड़ नहीं की और सीधे ही एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया.
बैंक के एटीएमों को उनकी विजिलेंस टीम से कनेक्ट किया हुआ है. जब एटीएम को उखाड़ने जैसा प्रतीत हुआ तो उसका सायरन बजने से शाखा प्रबंधक को पता लग गया. इस पर तुरंत कैमरों को विजिलेंस टीम ने अपने स्थान पर चेक किया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. इस पर गश्त कर रही पुलिस और आला अधिकारी वहां पर पहुंचे. एटीएम में दो बदमाश घुसे हुए नजर आए और दो बाहर देखे गए. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
4 युवकों ने रची थी साजिश
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि शादी विवाह में कैटरिंग का काम करने वाले चार युवकों ने मिलकर एटीएम उखाड़ने की साजिश रची थी. ये लोग रात 2:30 बजे बनाड़ क्षेत्र में लगे एटीएम पहुंचे और उसे उखाड़ने का प्रयास किया. उसी दौरान बैंक की विजिलेंस टीम ने तुरंत ही सीसीटीवी कैमरे चेक किए और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस की सतर्कता से एटीएम उखाड़ने की वारदात नाकाम रही और चारों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने करीब तीन सौ से अधिक कैमरे खंगाले, उसके बाद आरोपियों को दबोचा.
इसमें दो नाबालिग और 2 बालिग शामिल हैं. थानाधिकारी ने यह भी बताया कि अगर वो पैसे निकालने आते, तो कार्ड डालकर रुपए लेकर चले जाते, मगर उन्होंने एटीएम को उखाड़ने या हिलाने का प्रयास किया था. फिलहाल चार लोगों को दस्तयाब कर अब पूछताछ की जा रही है. एटीएम में कितनी रकम थी, इस बारे में अभी पता नहीं चला है. घटना को लेकर एटीएम शाखा प्रबंधक अश्विन दाधिच की तरफ से रिपोर्ट दी गई है. वहीं आगे अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
'पाकिस्तान 'दिवालिया' हो चुका है', संघीय राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने किया बड़ा दावा