Jodhpur News Today: राजस्थान सहित पूरे देश के लोग यात्रा के लिए ट्रेन को वरीयता देते हैं. इसकी वजह है कि ट्रेन से सुरक्षित, आसान और किफायती किराया. हालांकि बीते कुछ महीनों से किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. 


किसान आंदोलन की वजह से जोधपुर से हरिद्वार जाने वाली एक मात्र ट्रेन लगातार निरस्त हो रही है. इससे हरिद्वार धार्मिक समेत अन्य कारणों से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानी और निरस्त ट्रेनों को दोबारा शुरू करने को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संज्ञान लिया है. 
 
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंगलवार (14 मई) को इस संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की. उन्होंने जोधपुर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के निरस्त होने की वजह से आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और वैकल्पिक मार्ग से ट्रेन चलाने का केंद्रीय रेलमंत्री से आग्रह किया.


25 दिनों से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन निरस्त
बता दें, पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से जोधपुर से हरिद्वार जाने वाली एकमात्र ट्रेन पिछले 25 दिनों से बठिंडा तक ही चल रही है. हरिद्वार जाने वाली एक मात्र ट्रेन में जोधपुर और आसपास के लोग अपने प्रियजनों की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाते हैं. ट्रेन के लगातार 25 दिनों से निरस्त होने से आमजन बेहद परेशान हैं. समाज के श्मशानों में अस्थियों के लॉकर बढ़ने लगे हैं.


वैकल्पिक मार्ग से ट्रेन चलाने की मांग
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को विशेष रूप से आमजन के परिजनों की हरिद्वार में पवित्र गंगा में अस्थियां विसर्जित नहीं कर पाने की दिक्कत से अवगत करवाया. इस दौरान उन्होंने वैकल्पिक रास्तों से ट्रेन को हरिद्वार तक चलाए जाने की मांग की है.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डीआरएम जोधपुर से भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने डीआरएम से कहा कि दिल्ली में रेल ट्रैफिक अधिक है, लेकिन यहां के यात्रियों की समस्या को देखते हुए जोधपुर से वाया दिल्ली ट्रेन के संचालन करने का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया जाए.


ये भी पढ़ें: कोटा में नाबालिग भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर की ननद की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा