Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की सरकार के पहले आम बजट की घोषणा होने जा रही है. इस बजट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही राजस्थान की बीजेपी सरकार अपने इस बजट को लेकर काफी उत्साहित है. बजट की घोषणा से पहले जनता की राय लेने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम जोधपुर पहुंची. यहां पर टूरिज्म सेक्टर के व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि उनकी इस बजट को लेकर क्या उम्मीदें हैं?
राजस्थान का अपना एक समृद्ध इतिहास है. यहां किले, हवेलियां और महल के साथ यहां की संस्कृति भी देश-दुनिया में अलग पहचान रखती है. इस संस्कृति को करीब से देखने और जानने के लिए यहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में जोधपुर भी पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां का उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ दुर्ग, जसवंत थड़ा, माचिया सफारी पार्क, कायलाना झील सहित कई किले, महल और हवेलियां अपने आप में सैकड़ो सालों का इतिहास लिए हुए हैं.
ग्रामीण टूरिज्म पर दिया जाए ध्यान
जोधपुर के टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि राजस्थान सरकार के बजट को लेकर उनकी कई उम्मीदें हैं. पर्यटन और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम करेगी. नाइट टूरिज्म बढ़ाने से जोधपुर में आने वाला पर्यटक दो दिन स्टे करेगा. टूरिज्म और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अमित पाराशर ने बताया कि ग्रामीण टूरिज्म के स्पॉट को तैयार करने पर इस बजट में जोर दिया जाना चाहिए. ग्रामीण संस्कृति, ग्रामीण परिवेश और राजस्थान के जोधपुर के रेगिस्तानी क्षेत्र के खानपान की जानकारी लेने के लिए पर्यटक यहां तक पहुंचाते हैं.
ग्रामीण टूरिज्म के स्पॉट तैयार होने से ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार बढ़ेगा, इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इस बजट से काफी राहत की उम्मीद है. टूरिज्म और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े करण सिंह ने बताया कि नाइट टूरिज्म के साथ-साथ आबकारी नीतियों में रियायत की जाए. बिजली के बिल में राहत मिले. साथ ही हमें श्रमिकों में जोड़ा जाए जिससे हमारे भविष्य में होने वाली समस्याओं से हमें कुछ राहत मिलेगी. हमें उम्मीद है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार इस ओर जरूर कदम बढ़ाएगी.