जोधपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, अवैध वसूली रोकने पर बीच सड़क बदमाशों ने पीटा
Jodhpur News: बीच सड़क राहगीरों से अवैध वसूली का विरोध करना ट्रैफिक पुलिस के जवान को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में जवान की वर्दी भी फट गई.

Rajasthan News: जोधपुर कमिश्नरेट में बदमाशों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के जवान को बदमाशों ने पीट दिया. जवान ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बदमाशों को रोका था. बदमाश बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ भिड़ गए. मारपीट में ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल घायल हो गया. राहगीरों ने बीच बचाव कर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बदमाशों के चुंगल से छुड़ाया. मारपीट की घटना को एक राहगीर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर घायल कांस्टेबल को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. डीसीपी वेस्ट रार्षि राज वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. घटना प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आखलिया चौराहे की है. एसीपी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि नशे के आदी बदमाश राहगीरों को रोककर पैसे मांग रहे थे.
'ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की पिटाई
यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चौराहे पर कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बदमाशों को अवैध वसूली से मना किया. गुस्से में बदमाशों ने सरेराह ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को चोट आई है. कर्मचारी महासंघ ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कर्मचारी महासंघ ने की कार्रवाई की मांग
कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियंत्रण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालते हैं. ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी से मारपीट की घटना आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है. मेड़तिया ने मांग की कि घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
BJP से नाराजगी की खबरों के बीच किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, 'मेरा दर्द ये है कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

