Barmer-Delhi Superfast Train: जोधपुर (Jodhpur) के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नई ट्रेन बाड़मेर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को आज शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होगी. यह ट्रेन वापसी में बाड़मेर से सोमवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर (द्विसाप्ताहिक) सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का फैसला किया है. यह गाड़ी शुक्रवार को दिल्ली से बाड़मेर के लिए पहले फेरे पर रवाना होगी.


ये होगी टाइमिंग


उन्होंने बताया कि गाड़ी सप्ताह में दो दिन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार तथा बाड़मेर से सोमवार और गुरुवार को संचालित की जाएगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर 15.40 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि दो बजे जोधपुर पहुंच कर अगले दिन सुबह 6:30 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि बाड़मेर से यह ट्रेन निर्धारित दिनों में रात्रि 21.40 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 1:15 बजे जोधपुर सुबह 6:40 पर जयपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.


Rajasthan: विवाहित महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास है गणगौर व्रत-उत्सव, जानें- कैसे होती है पूजा


इन स्थानों पर होगा ठहराव


नई ट्रेन आवागमन में दिल्ली से चलकर दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड़ , जोधपुर, लूणी, समदड़ी, बालोतरा, उत्तरलाई और बाड़मेर स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. वहीं इस गाड़ी में कुल 16 कोच होंगे. बाड़मेर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो एसएलआर, चार जनरल, पांच स्लीपर, तीन थ्री टायर एसी और दो फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी कोच होंगे.


Rajasthan News: सचिन पायलट ने हाथ में उठाया धनुष तो प्रमोद कृष्णम ने कहा- अर्जुन की तरह 'लक्ष्य' भेदने का समय आ चुका है