Rajasthan Jodhpur Triple Murder Case: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के नांदड़ी खुर्द में बुधवार (3 जुलाई) शाम को एक ही परिवार में हुए ट्रिपल मर्डर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. हत्यारे ने बेरहमी से घर में मौजूद बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला और दो मासूम बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चो की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर केसा का खुलासा किया है. 


डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को हुई सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस की स्पेशल टीम इस पूरे मामले में हर पहलू से जांच कर रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव के ही दिनेश नामक युवक का मोबाइल लोकेशन घटना के समय हत्याकांड वाली जगह पर थी. इसके बाद पुलिस ने दिनेश के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. तब पता चला कि बुधवार को सुबह से ही वह लगातार बीयर पी रहा था और उसे ऑनलाइन जुएं की लत थी. उसी के चलते उसने यह हत्या की.


क्या है पूरा मामला?
डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी मृतक परिजनों का दूर का चचेरा भाई लगता है. दिनेश का घर में आना-जाना था. दिनेश जुआ-सट्टा खेलने के साथ शराब का नशा भी करता है. वह अपनी इस आदत के चलते जुए-सट्टे में काफी रकम हार चुका था. ऐसे में दिनेश ने अपना कर्ज उतारने के लिए एक साजिश रची. दरअसल, दिनेश को पता था कि दिन के समय में भंवरी देवी के घर में महिलाओं के अलावा और कोई नहीं रहता है.


दिनेश अपने साथ लूट के इरादे से घर से कुल्हाड़ी लेकर आया था. इस दौरान उसने भंवरी देवी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे भंवरी देवी खून से लथपथ होकर नीचे गिर गईं. भंवरी देवी के पास दो मासूम बच्चे थे जो जोर-जोर से चिल्लाने लगे तो उनकी आवाज बंद करने के लिए उसने दोनों बच्चों को घर के बाहर बने पानी की टंकी में डाल दिया.


उसके बाद वह घर के अंदर चोरी की नियत से पहुंचा. जब तक बच्चों की आवाज सुनकर भंवरी देवी की बेटी संतोष नींद से जागी. तभी दिनेश ने संतोष के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार कर किया, जिससे संतोष भी बेहोश हो गई. इसके बाद दिनेश घर में गया और उसने ताला तोड़ा, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला.


डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दिनेश से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिनेश ने पूछताछ में बताया कि एक रास्ते से वह हत्या करने पहुंचा था, जबकि दूसरे रास्ते से वह वापस चला गया, जिससे किसी को पता ना चले. पुलिस अभी दिनेश से पूछताछ कर रही है कि वह अकेला था या उसके साथ और भी कोई था.



ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग करने आए भोले बाबा पर भरतपुर में भी दर्ज हुआ था केस, जानें- क्या था मामला?