Jodhpur Crime News: जोधपुर में रेलवे के हाइटगेज को गैसकटर से काट कर चुरा ले गए चोर, अब 2 हुए गिरफ्तार
राजस्थान के जोधपुर में रेल मंडल की जांच टीम ने हाइट गेज को गैस कटर से काटकर बेचने और खरीदने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. रिकॉर्ड समय में चोरी का खुलासा करने पर टीम को सम्मानित भी किया गया है.
Railway News: राजस्थान के जोधपुर रेल मंडल के रामदेवरा व मारवाड़ खारा रेलवे स्टेशनों के बीच बने अंडरब्रिड पर लगे हाइट गेज को चोरों ने गैस कटर से काट लिया था और 1120 किलोग्राम वजन वाले हाइट गेज को जोधपुर लाकर बेच दिया था. वहीं चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने जांच की और हाइट गेज गैस कटर को काटकर चोरी करने वाले और खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने 2 आरोपी पकड़ें हैं और उनसे चोरी की गई रेलवे की संपत्ति की भी पूर्ण बरामदगी कर ली गई है.
चोरी की घटना के खुलासे के लिए संयुक्त टीम का किया गया था गठन
बता दें की रेलवे की संपत्ति की चोरी की घटनाओं को देखते हुए मण्डल स्तर पर संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाकर मुखबिर खास तैनात किए गए.घटनास्थल का बीटीएस डाटा पुलिस अधिक्षक जैसलमेर से प्राप्त किया गया. वहीं घटना को गैस कटर की सहायता से अंजाम देने के साक्ष्य प्राप्त होने पर आसपास के शहरों/कस्बों में अधिकृत गैस वितरको से संपर्क कर वितरित किए गए गैस सिलेंडरों का रिकार्ड जांच कर सत्यापन किया गया.
इस दौरान लाल दीन गैस सर्विस, फलोदी के रिकार्ड से एक संदिग्ध आक्सिजन सिलेंडर क्रेता की डिटेल टीम के हाथ लग गई. जिसमे उक्त संदिग्ध द्वारा आक्सिजन सिलेंडर प्राप्त करने के दिए गए कारण की जांच करने पर वजह फर्जी पाई गई. इसके बाद एरिया में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी द्वारा उक्त आक्सिजन सिलेंडर का परिवहन करते हुए पाया गया. दांच के दौरान बिना नंबर वाली पिकअप वैन अशोक भादु की पाई गई थी.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
वहीं मुखबिर की सूचना पर 24/04/2022 को मुख्य आरोपी अशोक भादू से भदवासिया जोधपुर में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 6 और 7 अप्रैल की रात में वह और उसका भाई महिपाल भादु ने मिलकर रेल्वे स्टेशन रामदेवरा व मारवाड़ खारा के मध्य किमी सं. 178/5-6 पर स्थित रेल्वे अंडर ब्रिज सं. 158 के दक्षिण दिशा के हाइट गैज को आक्सिजन गैस कटर की सहायता से काटा था. इसके बाद उन्होंने पिकअप न. आर जे 43 जीए 5442 में इसे डालकर बासनी स्थित कबाड़ी बारा गौरी मेटल्स पर लाकर कबाड़ी धनंजय, गौरी मेटल्स, बासनी को बेचा था.
आरपीएफ टीम को किया गया सम्मानित
वहीं रेल सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चोरी का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर काफी तारीफ हो रही है. आरपीएफ टीम की उल्लेखनीय सेवा के लिए मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर अरोमा सिंह ठाकुर, महा निरीक्षक आईजी आरपीएफ उत्तर पश्चिम रेलवे व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे.
सम्मानित होने वाली टीम के सदस्य
- कंवरलाल विश्नोई प्रभारी उप निरीक्षक सीआईबी आरपीएफ जोधपुर
- सुरेंद्र सिंह राठौड़ उप निरीक्षक प्रभारी वर्कशॉप जोधपुर
- संजय बिश्नोई हेड कॉन्स्टेबल आरपीएफ थाना मेड़ता रोड
- नारायण सिंह राठौड़ कांस्टेबल आरपीएफ रामदेवरा चौकी
ये भी पढ़ें
Dausa Gangrape Case: गैंगरेप मामले पर दौसा पहुंची NWC अध्यक्ष रेखा शर्मा, प्रशासन से किए ये सवाल