Rajasthan: जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस फिर बनेगा शाही शादी का गवाह, इंग्लिश मेम के साथ फेरे लेंगे देसी बाबू
Royal Wedding in Jodhpur: बिहार में जन्में एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा अमेरिका में बड़े बिजनेसमैन है. वे यूक्रेनियन अमेरिकन ओक्साना से हिंदू-रीति रिवाज से उम्मेद भवन पैलेस शाही-शादी करने वाले है.
Rajasthan News: देश दुनिया में शाही-शादियों के लिए यादगार डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान लोगों की खास पसंद बन गया है. राजस्थान में वैसे तो कई ऐतहासिक शहर है जो वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी खास जगह बना रहे है. उनमें से जोधपुर की बात कुछ निराली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से "मैरिज इन इंडिया" की मुहिम चलाई है. तब से लगातार विदेश में रहने वाले एनआरआई अब अपने देश लौटकर अपनी शादी को भव्य रूप से भारतीय संस्कृति के अनुसार यादगार बना रहे हैं.
वेडिंग डेस्टिनेशन के रुप में राजस्थान के कई शहर खूब चर्चाओं में रहते है. यहां कई आलीशान शाही-शादियों भी हुई है. बात करें जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ की तो ये एक बार फिर देसी बाबू इंग्लिश मेम की शाही-शादी का गवाह बनने जा रहे है.
अमेरिकन ओक्साना से शादी करेंगे सिद्धार्थ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम से प्रेरित होकर बिहार में जन्में एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा ने देश में आकर अपनी शादी को यादगार बनाने की ठानी है. सिद्धार्थ ने जोधपुर के उम्मेद भवन में अपने जीवनसाथी के साथ अग्नि के साथ फेरे लेने का निर्णय किया. बता दें कि सिद्धार्थ यूक्रेनियन अमेरिकन ओक्साना से हिंदू-रीति रिवाज के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शाही-शादी उम्मेद पैलेस में आयोजित की जा रही है.
उम्मेद भवन पैलेस पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. इस शाही शादी में शामिल होने के लिए कई बड़ी विदेशी हस्तियां भी पहुंच रही है. राजस्थान के जोधपुर में हो रही इस शाही-शादी में विदेशी पांवणे भी मेहमान बनकर पहुंच रहे हैं. राजशाही अंदाज से उनका स्वागत भी किया जा रहा है.
अमेरिका में बड़े बिजनेसमैन है सिद्धार्थ सिन्हा
एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा का अमेरिका में एनर्जी का बिजनेस है. वो कई सालों पहले भारत से अमेरिका में जाकर बस गए थे. तब से लेकर आज तक सिद्धार्थ ने न केवल अपना बिजनेस बड़ा किया बल्कि एक कामयाब एनआरआई बनकर विदेश में भी अपने देश का नाम रोशन किया है. विदेश में रहने के दौरान ही उनका इंग्लिश मेम ओक्साना से प्रेम हो गया. सिद्धार्थ विदेश में रहने के बावजूद अपनी संस्कृति और संस्कार नहीं भूले जब उनको पता चला कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरिज इंडिया की मुहिम चलाई है.
तो उन्होंने भी अपनी मैरिज को इंडिया में यादगार बनाने का निश्चय किया. अपनी शादी को शाही अंदाज देने के लिए उन्होंने जोधपुर शहर को चुना. जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस व मेहरानगढ़ राजशाही अंदाज के लिए देश दुनिया में अपनी अलग ही पहचान रखते है. इसलिए सिद्धार्थ ने अपनी शादी के लिए जोधपुर को चुना और जल्द ही इस शाही शादी को यादगार बनाया जाएगा.
शादी-शादी का गवाह बनेगा उम्मेद भवन पैलेस
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस वह मेहरानगढ़ देश-दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन व सेलिब्रिटी की शादी का गवाह बन चुका है. फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, एलिजाबेथ हर्ले व अरुण नायर सहित कई नामी गिरामी लोगों की शाही शादी का गवाह जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बन चुका है. साथ ही देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन भी उम्मेद भवन पैलेस में मनाया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 ग्राम स्मैक के साथ जब्त किए 30 हजार के जाली नोट, 4 लोग गिरफ्तार