Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि भारत आर्थिक मोर्चे पर तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि भारत आज तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है. भारत की ताकत को देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत आज बीएसएफ मुख्यालय में आयोजित 45वें रोजगार मेले के अवसर पर बोल रहे थे. जोधपुर में 236 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. नियुक्ति पत्र पाने वालों में 116 बीएसएफ, 8 सीआरपीएफ, 29 आइटीबीपी, 11 एसएसबी, 30 सीआईएसएफ, 5 असम राइफल, 13 रेलवे, 13 डाक विभाग, 10 एसबीआई और एक केनरा बैंक के चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे.
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहा करते हैं कि मेरे देश का युवा केवल जॉब सीकर ना बनें वह जॉब गीवर यानी जॉब देने वाला बनें और उसको लेकर के सरकार ने एक सिस्टम खड़ा किया. मुद्रा योजना के तहत मिले लोन से युवाओं ने स्वरोजगार किया. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल सामाजिक विकास में सक्रिय योगदान दे रहा है. भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में पहचान बना चुका सीमा सुरक्षा बल राष्ट्र-निर्माण की भूमिका निभा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने में पीएम मोदी जुटे हुए हैं.
रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत
उन्होंने कहा कि जोधपुर में बीएसएफ सीमांत मुख्यालय ने इसका आतिथ्य दायित्व बखूबी निभाया. यहां बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित विभिन्न विभागों में चयनित गर्व और उत्साह से भरे युवाओं के बीच खुद को पाकर हार्दिक प्रसन्नता हुई. रोजगार मेले के कार्यक्रम में शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ट अतिथि रहे. सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर महानिरीक्षक एम एल गर्ग ने शेखावत और भंसाली का अभिनंदन किया. नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए केंद्रीय मंत्री ने उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, मौके पर पहुंचा प्रशासन