Jodhpur News: एक दिवसीय प्रवास पर आज जोधपुर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान कांग्रेस में जारी घमासान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी गुटबाजी से सबसे ज्यादा परेशान प्रदेश की करोड़ों जनता है. कांग्रेस सरकार की स्थिति को देखकर जनता का भरोसा टूट चुका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता तकलीफ और दुख में है.


अब जनता दिन गिन गिन कर इंतजार कर रही है और कुछ दिनों में काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा. शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है इस बार गहलोत ने मेरा नाम नहीं लिया और मुझे बख्श दिया.


सीएम गहलोत के इंटरव्यू पर बोले केंद्रीय मंत्री


गहलोत ने अपने बयान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान का नाम लिया है. मेरा नाम नहीं लने के पीछे शायद गहलोत की राजनीति हो. गहलोत ने अपने इंटरव्यू में भी कहीं ना कहीं राजनीति ढूंढी होगी. सरकार में दोबारा आने के सवाल पर शेखावत ने पत्रकारों से कहा कि तय करना जनता का काम है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार वापस आने के दावे सीएम गहलोत 2003 और 2013 में भी करते आए थे. पिछली बार एक सिटी बस में बैठने लायक ही लोग बचे थे. इस बार गहलोत के मंत्री कह रहे हैं.


MP News: गहलोत-पायलट विवाद पर जयराम रमेश बोले- 'व्यक्ति आते हैं और जाते हैं पार्टी सबसे ऊपर'


कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने पर टिप्पणी


मैं नहीं कहता कि गहलोत इनोवा में आएंगे या फॉर्च्यूनर में आएंगे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उन्नति एनजीओ के कार्यक्रम में शिरकत करने जोधपुर आए थे. कार्यक्रम में जल वीरों की ओर से किए जा रहे कार्य की सराहना की.


उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की बनती है. उन्होंने कहा कि जल वीर समाज और देश के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी जल वीरों का आभार जताया और उम्मीद की कि भविष्य में ऐसा ही काम करते रहेंगे.