The Kerala Story: जोधपुर में VHP ने महिलाओं को दिखाई द केरला स्टोरी, कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
Jodhpur: फिल्म देखने आने वाली महिलाओं का सिनेमा हॉल के बाहर भगवा दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही फिल्म देखने आई महिलाओं ने सिनेमा हॉल के बाहर जय श्री राम नारे लगाए.
![The Kerala Story: जोधपुर में VHP ने महिलाओं को दिखाई द केरला स्टोरी, कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत Jodhpur VHP shows The Kerala Story to women workers welcomed outside cinema hall wearing saffron scarf Rajasthan Ann The Kerala Story: जोधपुर में VHP ने महिलाओं को दिखाई द केरला स्टोरी, कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/aa16d9e6ad3e930455f126fe42178f9b1684299053492658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: द केरला स्टोरी (The Kerala Story) मूवी को लेकर देशभर में राजनीति चरम पर है. फिल्म लव जिहाद जैसे षड्यंत्र को बेनकाब करने के लिए बनाई गई है. देशभर के सभी सिनेमा हॉल हाउसफुल चल रहे हैं. जोधपुर (Jodhpur) शहर में विश्व हिंदू परिषद (VHP)और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महिलाओं और लड़कियों में धर्म संस्कृति सहित लव जिहाद जैसे षड्यंत्र के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें केरला स्टोरी सिनेमा हॉल में फ्री दिखाने का प्रबंध किया.
यही नहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से पूरे के पूरे सिनेमा हॉल को बुक किया गया. फिल्म को देखने की उत्सुकता महिलाओं और लड़कियों में भी देखने को मिली. सिनेमा हॉल के बाहर जय श्री राम के नारे लगे. साथ ही महिलाएं और लड़कियां गले में भगवा गमछा डाले फिल्म देखने पहुंची. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अमित पाराशर ने बताया कि देश में बढ़ते लव जिहाद मामलों को लेकर बहुचर्चित द केरला स्टोरी फिल्म को हमने सर्किट हाउस स्थित सिनेमा हॉल में पूरा शो पूरा बुक किया.
सैकड़ों महिलाओं ने फिल्म देखी
उन्होंने बताया कि सभी के लिए निशुल्क शो बुक किया गया. इसमें शहर की सैकड़ों महिलाओं ने फिल्म देखी और अपने अनुभव साझा किए. फिल्म देखने आने वाली महिलाओं का सिनेमा हॉल के बाहर भगवा दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही फिल्म देखने आई महिलाओं ने सिनेमा हॉल के बाहर जय श्री राम नारे लगाए. साथ ही महिलाओं ने आह्वान किया "दुर्गा बनूंगी काली बनूंगी पर बुर्के वाली नहीं बनूंगी." वहीं फिल्म देखने वाली महिलाओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि देश इन्ह दिनों जो हालात चल रहे हैं, फिल्म में वही दिखाया गया है.
फिल्म देखने आई महिलाओं ने दी प्रतिक्रिया
फिल्म देखने आई महिलाओं ने कहा कि देश में लव जिहाद के लिए षड्यंत्र के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर यह फिल्म बनी है. इसमें देश में बढ़ते लव जिहाद की शिकार महिलाओं कहानी के रूप में उदाहरण पेश किया गया है. देश के समस्त माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कारित करने की जरूरत है. जिससे कि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि देशभर में चल रहे लव जिहाद के षड्यंत्र को लेकर कई बार हमारे सामने रेट कार्ड भी आए हैं.
महिलाओं ने कहा लड़की को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए रुपये दिए जाते हैं. ब्राह्मण की लड़की के सात लाख, राजपूत समाज की लड़की के लिए छह लाख, जैन समाज की लड़की के लिए 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह से अन्य जातियों के लव जिहाद के लिए रेट कार्ड बनाए गए हैं. भोली भाली लड़कियों को लव जिहाद के लिए शिकार बनाकर उन्हें आतंकवादी तक बना दिया जाता है.
राजस्थान में एनआईए की रेड, 5 शहरों में छापेमारी, लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर पहुंची टीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)