Jodhpur News: जोधपुर डिस्कॉम विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. आरोप है कि अधिकारी भी अपने ही विभाग के माल पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं. दरअसल, आज एक एईएन ने ऐसा काम किया जिसके बाद विभाग और विभाग के कर्मचारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. ट्रांसफार्मर में डालने वाला ऑयल चोरी करके बेचने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने दबोचा तो पूरी कहानी खुले कि आखिर क्या खेल चल रहा है.

 

जोधपुर के मथानिया सबडिवीजन में कार्यरत एईएन अटल मीणा को आज विद्युत सतर्कता टीम ने डिस्कॉम का सामान चोरी के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है. इनके कब्जे से तीन ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल बरामद किए गए. डिस्कॉम बनाड़ ने इस मामले की लिखित शिकायत बनाड़ थाना पुलिस को दी. इस रिपोर्ट को अनुसंधान के लिए मथानिया थाना क्षेत्र में भेजा गया है. विभाग में चल रहे चोरी के इस मामले को लेकर गंभीर तहसील लिया गया है और इस मामले की पूरी जांच में जुट गई है.

 


 

अटल मीणा ने कही ये बात

 

विद्युत सतर्कता टीम को सूत्रों के हवाले जानकारी मिली थी कि एईएन अटल मीणा अपने ही बिजली घर से तीन ऑइल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल चोरी करके ले जा रहा है. जिस पर बनाड़ थाना क्षेत्र में उसे रोका गया तो उसकी गाड़ी से तीन ऑयल के ड्रम और 30 लोहे के चैनल बरामद किए गए. उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं है मेरे पास. सभी चीजों के बिल मौजूद है और मैं मेरे घरेलू उपयोग के लिए ले खरीद कर लेकर आ रहा हूं. लेकिन जांच में जो सामने आया वह चौंकाने वाला था. यह अपने ही बिजली घर से सामान चोरी करके ले जा रहा था.'

 

ये भी पढ़ें :-