Jodhpur News: सरपंच ने 2 महीने से ग्राम पंचायत की ट्यूबवेल पर लगाया ताला, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान, जानें क्या है वजह
Jodhpur के वीर तेजानगर ग्राम पंचायत संतोड़ा में एक सरपंच ने ग्रामीणों से मतभेद के बीच ट्यूबवेल पर ताला लगा दिया है. इसके बाद से ग्रामीणों को भारी पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
Jodhpur Water Problem As Temperature Rises: देश सहित पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत भी सामने आ रही है. कई ऐसे गांव हैं जहां पर नल से पानी आता नहीं है, तेज गर्मी में हलक सूखने के साथ इंसान के साथ-साथ जानवरों का भी पानी की किल्लत से बुरा हाल हैं. इस बीच एक शख्स की ऐसी जिद सामने आई है जिसने आगे भीषण गर्मी में इंसानों और जानवरों को प्यासा छोड़ दिया है. ग्रामीणवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए 500 से 1000 रुपए में पानी के टैंकर मंगाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं तो कई जगह मवेशियों के लिए भी पानी के टैंकर से पानी का इंतजाम किया जा रहा है.
इस मामले में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर एक शिकायत दर्ज करवाई गई जिसमें लिखा हैं कि सरपंच ने 2-3 महीने से ट्यूबवेल पर ताला लगा दिया हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. एबीपी न्यूज़ में ग्रामीणों की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो सामने आया कि ट्यूबवेल पर ताला लगा हुआ है, वहीं इससे क्षेत्र में बनी जीएलआर सूखी पड़ी है.
ये है टकराव का पूरा मामला
बता दें कि जोधपुर (Jodhpur) से मात्र 40 किलोमीटर दूरी पर वीर तेजानगर ग्राम पंचायत संतोड़ा ओसियां विधानसभा क्षेत्र में बनी एक सरकारी ट्यूबवेल पर सरपंच ने ताला लगा दिया है और पिछले 3 महीने से सभी नलकूप सूखे पड़े हैं जिससे पानी की कमी के चलते मवेशियों की मौत हो रही है. वहीं ग्रामीण वासियों को पानी के टैंकर डलवाकर अपना जीवन जी रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में 8-10 जीएलआर बनी हुई है और पाइप लाइन भी है लेकिन सरपंच की जिद के चलते सब कुछ सूखा पड़ा है और ट्यूबेल पर ताला लगा दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल के पास बनने वाली जीएलआर पानी की टंकी को नीचे नहीं ऊपर बनाया जाए वहीं सरपंच की जिद है कि यह पानी का टैंक नीचे जमीन में बनाएंगे. अब ऐसी स्थिति में राजनीति के शिकार ग्रामीण हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बनी जीएलआर और पानी की टंकी एकदम सूखी पड़ी है, वहीं मवेशियों के लिए कोई दान दाता पानी का टैंकर डलवाता है तो कई दिनों से प्यासे घूम रहे मवेशी पानी पीने के बाद कई बार मवेशी जमीन पर गिर जाते हैं.
सरपंच ने कही ये बात
सरपंच ओमाराम ने बताया कि पानी की व्यवस्था के लिए हमने ट्यूबवेल खुदवाई है, वहीं ग्रामीणों की जिद है कि पानी के टैंक को ऊपर बनाया जाए और हम चाहते हैं कि ट्यूबवेल के पास ही जीएलआर बनाई जाए, जिससे बूस्टर से पानी सभी ग्रामीणों को मिल पाए लेकिन इसके चलते ग्रामीणों ने विरोध किया और काम रुकवा दिया गया है जिसके कारण हम पानी नहीं दे पा रहे हैं. सरपंच ने कहा कि इस पानी को लेकर राजनीति चल रही है. इस क्षेत्र की विधायक दिव्या मदेरणा के द्वारा इंदिरा गांधी नहर से आने वाले पानी को रोका गया है, वह पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
जलदाय विभाग के मंत्री पर ओसियां विधायक ने लगाया था आरोप
केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. वहीं इन योजनाओं पर काम भी किया जा रहा है लेकिन कहीं ना कहीं राजनीति के चलते आम लोगों को इन योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार के जलदाय विभाग के मंत्री महेश शर्मा को महज रबड़ स्टांप बताया था, ऐसे में सरकारी कामकाज का लेखा-जोखा प्रशासन को लेना चाहिए. वहीं जनप्रतिनिधियों की भी यह जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के लोगों को राहत कैसे दें.
Rajasthan News: हर तरह की समस्याओं से निजात पाना है तो इस होली पर करें बस ये एक उपाय