Jodhpur News: जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत, मवेशियों के लिए ग्रामीणों ने उठाया बड़ा कदम
भीषण गर्मी का दौर जारी है, सुबह होते ही गर्मी का एहसास शुरू हो जाता है और दिन का आलम तो यह होता है कि अधिकतर सड़के सुनी ही नजर आती हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते पानी की किल्लत सताने लगी है.
Rajasthan News: जोधपुर में भीषण गर्मी का दौर जारी है, सुबह होते ही गर्मी का एहसास शुरू हो जाता है और दिन का आलम तो यह होता है कि अधिकतर सड़के सुनी ही नजर आती हैं. भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते पानी की किल्लत सताने लगी है. इंसान क्या जानवरों के लिए भी अब पानी सूखता जा रहा है. नाड़ी तलाब बावरियों में पानी सूखने की कगार पर है. मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए ग्रामीणवासी आगे आ रहे हैं और मवेशियों के पीने के लिए पानी के टैंकर डलवा रहे हैं.
क्या है मामला
जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत से कई गांव जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी के चलते नाड़ी तलाब बावडीयों में पानी सूखने के कगार पर पहुंच चुका है. ऐसे में मवेशियों के लिए पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. मवेशियों के पीने के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए अब ग्रामीणवासी आगे आ रहे हैं. मवेशियों के लिए नदी और तालाब में पानी के टैंकर डलवाया जा रहे हैं. जिससे कि मवेशियों को इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके.
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
बनाङ गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए शनिवार को बनाड़ रोड के टैंकर यूनियन के द्वारा पाबूजी गौशाला धौरा बनाड़ रोड पर निशुल्क 21 टैंकर पाबूजी के नाडा में डाले गए. यह आज का कार्यक्रम संत चैनदास महाराज के सानिध्य में किया गया. रालोपा नेता राजेंद्र छबरवाल ने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर अधिकारी पानी की व्यवस्था नहीं करेंगे तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जोधपुर कलेक्ट्रेट कूच होगा और भूख हड़ताल पर समस्त ग्रामवासी बैठेंगे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बनाङ क्षेत्र में मनमानी चल रही है. अभी तक कोई पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. आवारा पशु पक्षी भी प्यासे मर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-