Jodhpur Violence: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में हुए साम्प्रदायिक उपद्रव के बाद तनाव का माहौल है, हालांकि अभी शांति बनी हुई है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से आपसी सौहार्द बनाने के लिए बुधवार को शांति सद्भावना समिति की बैठक की गई, जो विफल हो गई. बीजेपी (BJP) के नेताओं ने भेदभाव पूर्ण एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.

 

यही नहीं बीजेपी के राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने आमरण अनशन की चेतावनी तक दे डाली. प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री सुभाष गुप्ता, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया, एडीजी संजय श्रीवास्तव, राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, विधायक सूर्यकांता व्यास, मनीषा पंवार, दोनों महापौर सहित अलग-अलग समाज के धर्मगुरु शामिल हुए.

 

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

 

बैठक के दौरान बीजेपी की ओर से पीड़ित परिवार के लोगों को देर रात गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने आरोप लगाया कि इस उपद्रव में एक पक्ष ने उत्पात मचाया है, ऐसे में पीड़ित परिवार को गिरफ्तार किया जा रहा है और आरोपियों को बचाने का काम पुलिस कर रही है.

 

ये भी पढ़ें-