एक्सप्लोरर
Advertisement
Jodhpur Violence Case: आरोपियों के धर-पकड़ की कोशिश तेज, अब तक इतने हुए गिरफ्तार
Jodhpur Violence Case: बीते 2 मई की रात झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद में दो गुट भिड़ गए थे. इस दौरान पथराव और तोड़-फोड़ की गई थी. तीन मई को भी एक गुट के लोगों ने पथराव किया था,
Jodhpur Violence Case: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के जालोरी गेट सर्कल (Jalori Gate Circle) स्थित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा (Balmukund Bissa) की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने एक बार फिर से आरोपियों की धर-पकड़ के प्रयास तेजी कर दिए हैं. इस सिलसिले में सरदारपुरा पुलिस थाना ( Sardarpura Police Station) की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी हिंसा के बाद फरार हो गए थे. इनकी तलाश लंबे समय से चल रही थी.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई और डीसीपी वेस्ट रंजीता राणा ने शहर में हिंसा फैलाने वाले आरोपियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. इस एक्शन टीम के एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि 2 मई की देर रात धर्म के मामले में नागोरिया का बास में खापटा की गली निवासी हितेश व्यास और जालोरी गेट में घांचियों का बास निवासी मंगल को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. हिंसा फैलाने वाले दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए. एसीपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारपुरा पुलिस थाने में एफआईआर संख्या 113 में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
नोएडा से हिरासत में लिया गया आरोपी
बीते 2 मई की रात झंडा लगाने को लेकर उपजे विवाद में दो गुट भिड़ गए थे. इस दौरान पथराव और तोड़-फोड़ की गई थी. तीन मई को भी एक गुट के लोगों ने पथराव किया था, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. वहीं अनेक कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. थानाधिकारी दिनेश लखावत की तरफ से मामला दर्ज किया गया था. आरोपी हितेश की तलाश चल रही थी. आरोपी उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेटीएम कंपनी में एचआर के पद पर तैनात था और उसके वहां होने की सूचना मिली थी. तलाश के बाद पुलिस ने उसे नोएडा से हिरासत में लिया और फिर जोधपुर ले आई, जबकि दूसरे आरोपी मंगल को भीतरी शहर से पकड़ा गया. अब तक कुल 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
एफआईआर नंबर 120 में 10 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस संबंध में सरदारपुरा पुलिस थाने के एसएचओ दिनेश लखावत ने बताया कि थाने में एफआईआर दर्ज है. जोधपुर हिंसा के मामले में दर्ज एफआईआर नंबर 113 में 21 आरोपी और एफआईआर नंबर 120 में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. खाण्डा फलसा पुलिस थाना के अधिकारी सुनील चारण ने बताया कि तीन मामले दर्ज किए गए थे और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, दूसरे की तलाश जारी है. सदर बाजार एसएचओ बंसी लाल वैष्णव ने बताया कि कई अलग-अलग मामले दर्ज हैं. अभी तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. सदर बाजार थाना पुलिस भी कुछ आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion