जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में  बीते सोमवार की रात को जालोरी गेट पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. इस दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. हालांकि धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर पहले कर्फ्यू में दो घंटे और फिर चार घंटे और रविवार को आठ घंटों की छूट दी गई. वहीं हालात तेजी से सुधरते देख प्रशासन ने  सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट प्रदान कर दी. इसी के साथ सुबह सात के बाद भीतरी शहर में रौनक लौट आई. हालांकि आज शाम सात बजे के बाद फिर से कर्फ्यू लागू हो जाएगा जोकि मंगलवार की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. वहीं  प्रशासन अब रात्रिकालीन कर्फ्यू को बढ़ाएगा ऐसे आसार नजर आते है,  जोकि कुछ दिन और रह सकता है. 

दुकानें खुलने से व्यापारियों  के चेहरों पर छाई रौनक

 

गौरतलब है कि सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट प्रदान की गई है. छूट में भीतरी शहर में सभी प्रतिष्ठान खोल दिए गए हैं. पहले किराना, डेयरी और ऑप्टिकल की दुकानों को ही शामिल रखा गया था. लेकिन अब सभी प्रकार के प्रतिष्ठान खुल जाने से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक छा गई है. वहीं भीतरी शहर में आज फिर से लोगों की काफी भीड़ देखी गई.  खरीददारी के लिए लोग उमड़ पड़े. 

 

पुलिस का रहा पहरा

बता दें कि दस थाना क्षेत्रों में उदयमंदिर का आंशिक क्षेत्र राइका बाग, राइका बाग स्टेशन, रोडवेज को पहले ही कर्फ्यू से मुक्त रखा हुआ था. शेष भाग में भी आज चहलकदमी बढ़ गई.  इसके अलावा सदर बाजार, नागौरी गेट, सदर कोतवाली, खांडाफलसा के साथ ही जिला पश्चिम के सूरसागर, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, सरदारपुरा एवं देवनगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में 12 घंटों की छूट के बीच बाजार गुलजार नजर आए.  मगर इस सबके बीच में पुलिस का पहरा भी रहा. इस दौरान  पुलिस के जवान तैनात रहे. तेजी से सुधर रहे हालात पर शहरवासी अब चैन की सांस ले रहे हैं. 

 

अब 33 मामले दर्ज, मुकदमों में हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

बता दें कि दो दिन तक चले बवाल पर पुलिस ने 33 प्रकरण दर्ज किए है.  250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिनमें 200 लोगों को जमानत पर छोड़ भी दिया गया है. वहीं जिला पूर्व एवं पश्चिम में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मुकदमों में गिरफ्तारियां हुई हैं. अकेले सरदारपुरा थाना पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत के साथ रिमांड पर लिया हुआ है. 

 

शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा अब शहर

भीतरी शहर में अब पूर्णतया शांति बनी है. दोपहर तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. सिटी निर्बाध रूप से जारी है. अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का जाब्ता चौराहों और गलियोंं में तैनात है.