Jodhpur Violence: जोधपुर के इन 10 थाना क्षेत्रों कल रात बारह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जानें
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी जिसके बाद से माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं, शहर के10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
![Jodhpur Violence: जोधपुर के इन 10 थाना क्षेत्रों कल रात बारह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जानें Jodhpur Violence Curfew will remain in these 10 police station areas of Jodhpur till 12 midnight tomorrow Jodhpur Violence: जोधपुर के इन 10 थाना क्षेत्रों कल रात बारह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/5ce0eeb55fdbad969744d9ff2600607b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Communal Clash: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी जिसके बाद से माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं, अब जोधपुर शहर में तनाव के बाद मंगलवार को 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू कल रात बारह बजे तक रहेगा.
जोधपुर पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बाताया है कि थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदरकोतवाली, सदरबाजार नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बता दें कि झंडा फहराने को लेकर शुरु हुए विवाद के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है.
जानें- क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार हिंदू समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि वहां परशुराम जयंती पर लगाए गए ध्वज को हटाकर इस्लामी ध्वज लगाया गया, इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. इस घटना के बाद तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल हालात काबू में कर लिए गए और मंगलवार यानी आज सुबह जालोरी गेट के पास ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई, लेकिन नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां खड़े वाहनों पर पथराव किया. इसमें कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.
सीएम गहलोत ने लोगों से की ये अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की और उच्च स्तरीय बैठक के बाद हालात पर काबू पाने के लिए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव सहित आला अधिकारियों को तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि, “ जोधपुर में कल देर रात से जो तनाव पैदा हुआ है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे राजस्थान की, मारवाड़ की परंपरा रही है कि सभी समाज के, सभी धर्मों के लोग हमेशा, हर त्यौहारों पर भी प्रेम भाइचारे से रहते आए हैं. मैं अपील करना चाहूंगा कि तमाम लोग शांति बनाए रखें और तनाव समाप्त करें.”
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: दहेज के लालच में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पूरी खबर पढ़ दंग हो जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)