Jodhpur में झंडा फहराने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आधी रात हुई भीषण पत्थरबाजी में 4 पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल
Violence In Jodhpur: जोधपुर में दो समुदायों के बीच झंड़ा फहराने को लेकर हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना में भीषण पत्थरबाजी में 4 पुलसकर्मी और 4 पत्रकार भी घायल हो गए.
Jodhpur Violence News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सोमवार रात को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई. यह झड़प जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगे भगवा झंडे को उतारकर, उसकी जगह पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे फहराने से शुरू हुई. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तनातनी इतनी बढ़ी कि आधी रात को भीषण पथराव हो गया. वहीं इस पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई थी, इसलिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इस दौरान कुछ उपद्रवी झुंडों में लाठी-डंडों से लैस होकर आए. उन्होंने रास्ते पर बैरिकेड खींच-खींचकर लगा दिए ताकि दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद किया जा सके. फिर तो दोनों तरफ से भीषण पथराव हुआ. इस उपद्रव के दौरान पार्क के इर्द-गिर्द लगाए गई बांस की बल्लियों की बैरिकेंडिंग उखाड़ ली गई. इस तरह काफी देर तक सड़क जंग का मैदान बनी रही.
घटना में 2 एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल घायल
जानकारी के मुताबिक भीड़ को तितर-बितर करने में लगी पुलिस पर भी पथराव किया गया. इसमें 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. वहीं, घटना को कवर कर रहे 4 मीडियाकर्मी भी इसमें घायल हुए हैं. फिलहाल, पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जिसके कारण भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि जोधपुर के जालोरी गेट सर्कल पर परशुराम जयंती को देखते हुए कुछ लोगों ने भगवा झंडे लगाए थे. दूसरे पक्ष ने वो झंडे हटाकर वहां पर इस्लामी प्रतीक वाले झंडे लगा दिए, जिसके बाद ही यह सारा विवाद खड़ा हुआ.
Rajasthan News: राजस्थान में नगरीय निकायों में खाली इन पदों पर उपचुनाव का एलान, जानें पूरी डिटेल
आधी रात इंटरनेट सेवाएं बंद
घटना के बाद जोधपुर जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बता दें कि रात 1 बजे से जोधपुर में इंटरनेट सेवाएं ठप हैं. जोधपुर के डिविजनल कमिश्नर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में पूरे जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद की गई है. वहीं आज ईद भी मनाई जानी है, इससे पहले इस तरह के बवाल से प्रशासन के पसीने छूट गए हैं.