Jodhpur Violence: जोधपुर शहर में अब कैसे हैं हालात? पुलिस ने कर्फ्यू में ढील को लेकर कही ये बात
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुए उपद्रव के सिलसिले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ADG संजय अग्रवाल ने जानकारी दी.
Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर हुए उपद्रव के सिलसिले में अब तक 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ADG संजय अग्रवाल ने जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है.
ADG संजय अग्रवाल ने बताया, 'जोधपुर हिंसा में कल रात तक 211 लोगों को गिरफ़्तार किया है और 22-23 मुकदमे दर्ज़ हुए हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें. रात में छोटी-मोटी घटना हुई थी. कर्फ्यू में आगे ढील आज की स्थिति का जायज़ा लेकर दी जाएगी.' वहीं, प्रताप नगर के थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है. रात को सघन गश्त की जा रही थी, चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान 5 संदिग्धों ने पुलिस को देखकर गाड़ी को भगाया. पुलिस को गाड़ी की चेकिंग में एक पिस्तौल बरामद हुई. सभी को गिरफ़्तार किया गया है.
जरूरी सामान की खरीदारी के लिए कर्फ्यू में 2 घंटे ढील
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद लगे कर्फ्यू के आज चौथा दिन है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए 2 घंटे ढील दी गई. इस दौरान सब्जी फल और किराणा की दुकानें शहर में खुली रही. कर्फ्यू में मिली छूट के दौरान शहर में लोग जरूरी सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि, दुकानदारों को सब्जी और अन्य सामान खरीदने का समय नहीं मिला जिसके चलते दुकानों में सामान खत्म हो गया. वहीं इस दौरान दुकानदार कालाबाजारी करते हुए भी नजर आए. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ढील दी है. शांति बनी रहेगी तो क्रम जारी रहेगा.
राज्य के पुलिस महानिदेशक ने दी ये जानकारी
राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने गुरुवार को यहां बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि उपद्रव की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने अब तक कुल 211 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से 191 को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (सार्वजनिक शांतिभंग करने के लक्ष्य से एकत्र होना) और 20 लोगों को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. उपद्रव के सिलसिले में पुलिस ने चार प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं, आम लोगों ने 15 प्राथमिकियां दर्ज करायी हैं.
लाठर ने कहा, ‘‘शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है. शांति समिति की बैठकें आयोजित कर सद्भावना का प्रयास जारी है.’’ उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और अफवाहों के बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की है.
जानें- क्या है मामला
बता दें कि शहर में सोमवार को रात एक विवाद के बाद उपद्रव हुआ था. शहर के लगभग 10 थाना इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लागू है जिसकी समयसीमा छह मई मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी स्थगित हैं.
ये भी पढ़ें-