Jodhpur News: जोधपुर हिंसा में अपना बचाव करने वाले युवाओं को पुलिस दबोच रही है, सुनार समाज ने लगाया आरोप
Jodhpur violence: आरोप है कि उस समय अपने दुकान और घर की रक्षा के लिए सामने आने वाले लोगों को पुलिस निशाना बना रही है इससे समाज में आक्रोश व्याप्त है.
Jewellers Alleged Police: राजस्थान के जोधपुर शहर में 2 मई की रात और 3 मई को सुबह ईद की नमाज के बाद जालोरी गेट चौराहा पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों में तकरार के बाद हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, भीड़ को खदेड़ा तो दंगाइयों ने भीतरी शहर के कई क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया.
समाज में आक्रोश व्याप्त
सुनारों के मोहल्लों में हुए बवाल के दौरान दंगाइयों ने सर्वाधिक निशाना स्वर्णकार समाज को बनाया. उनकी दुकानों पर तलवारें चलाई गईं समाज के लोगों का दावा है कि भीड़ ने दुकान लूटने तक का प्रयास किया था. क्योंकि उस दिन अक्षय तृतिया थी और सभी दुकानों में करोड़ों का माल भरा हुआ था. आरोप है कि उस समय अपने दुकान और घर की रक्षा के लिए सामने आने वाले लोगों को पुलिस निशाना बना रही है इससे समाज में आक्रोश व्याप्त है.
Udaipur News: दिल्ली से उदयपुर घुमने आए तीन पर्यटकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ली जान
युवाओं में खौफ फैलाया जा रहा
जोधपुर सर्व स्वर्णकार समाज के लोगों ने शुक्रवार को मीडिया के समाने आकर आरोप लगाया कि हमने पुलिस को फूटेज दिए हैं, इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है. हमारे समाज के युवाओं में खौफ फैलाया जा रहा है. जबकि उन्होंने सिर्फ उनके घर और संस्थानों पर हुए हमले के दौरान अपना बचाव किया था. फिर भी उन्हें आरोपी बना दिया गया है. समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि एक कारिगर जो अपनी दुकान पर काम कर रहा था, उस पर हमला हुआ उसके दुकान में दो किलो सोना था अगर वह बचाव नहीं करता तो लूट हो जाती जो भीड़ करना चाहती थी.
थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही
आरोप लगाया कि उस व्यक्ति को हत्या के प्रयास के आरोप में बंद कर दिया गया है. समाज के पदाधिकारियों का आरोप है कि एफआईआर थाने में दर्ज नहीं की जा रही है. युवाओं को हर दिन फोन कर थाने बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. बता दें कि ईद की नमाज के बाद जालोरी गेट पर हुए उपद्रव के बाद भीड़ भीतरी शहर में आ गई. इस दौरान लोगों ने सर्वाधिक निशाना सुनारों के मोहल्ले को बनाया. भीड़ के हाथ में तलवारें, चाकू तक थे. एक युवक के पीठ में चाकू भी यहीं मारा गया था.
नई सड़क चौराहा पर प्रदर्शन करेंगे
समाज के लोगों ने बताया कि हमने इसको लेकर शहर के विधायक मनीषा पंवार से भी बात की. उनके आश्वासन के बावजूद पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई जारी है. पुलिस कश्मिनर से भी मिले हैं. समाज ने घोषणा की है अगर ऐसे ही हालात रहे तो पूरे जोधपुर संभाग में 15 मई को ज्वलेर्स अपनी दुकानें बंद रखेंगे. नई सड़क चौराहा पर प्रदर्शन करेंगे. जनता को सभी साक्ष्य बताएंगे और पीड़ितों को भी लेकर आएंगे.