Rajasthan Series of Violence: करौली, अलवर के बाद राजस्थान के जोधपुर में झंडा लगाने के लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा फैल गई थी. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उपद्रवी जिस रास्ते से निकले वहीं कई लोगों पर हमला किया, साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई और दुकानों में लूटपाट की गई. इस हिंसा को करने वालों के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट में अभी तक कुल 18 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिसमें 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी चक्रवाती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा पुलिस थाने में 14 एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. 20 उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जोधपुर के पुलिस थानों में 4 एफआईआर दर्ज हुई हैं.
इन 20 दंगाइयों की हुई है गिरफ्तारी
बता दें कि हिंसा करने के मुकदमे में 20 दंगाइयों की गिरफ्तारी हुई. जिसमें आरिफ अली, इकबाल, मोहम्मद जाकिर, आरिफ अली, अब्दुल लतीफ खान, मोहम्मद यासीन, तौसीफ खान, सलमान, साहिल, अब्दुल खान, बबलू ,कादर खान ,राजा, हैदर अली, मोहसिन खान, सलमान, मोहशिन खान, इकबाल, सलीम शामिल हैं.
बढ़ाई गई कर्फ्यू की तारीख
जोधपुर में सोमवार से चल रहा विवाद अब धीरे-धीरे थमने लगा है. हालांकि प्रशासन ने जोधपुर शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू 2 दिन बढ़ाकर 6 मई को रात 12 बजे तक कर दिया है. इंटरनेट बंदी भी आगामी आदेश तक लागू रहेगी. वहीं, बुधवार आधी रात तक खुली कमिश्नरेट कोर्ट ने 60 लोगों को जमानत दे दी.
कलेक्टर ने दी ये जानकारी
कलेक्टर ने बताया कि इस उपद्रव में 29 टू व्हीलर, 21 कार को नुकसान पहुंचा है. वहीं 13 बिल्डिंग और 5 दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. इनकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया ने बताया कि अब तक 140 को अरेस्ट किया गया है और 18 केस दर्ज हुए है. कई सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, इनमें जो निर्दोष है उन्हें छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग जो धारा 151 में हैं, उनको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान हम सीसीटीवी फुटेज देखकर आंकलन भी कर रहे हैं.