(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Health: जोधपुर में मौसम बदलते ही अज्ञात बीमारी का कहर, हर घर में कोई न कोई हो रहा इसका शिकार
Jodhpur News: डॉ मोहन मकवाना ने बताया कि बुखार, जुकाम और खांसी कई दिनों बाद भी ठीक नहीं हो रही है. लोग इसे साधारण बुखार समझ रहे हैं. लेकिन, यह साधारण बुखार है नहीं. इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है.
Jodhpur Viral Disease: मौसम बदलने के साथ ही जोधपुर (Jodhpur) शहर में वायरल संक्रमण (Viral Infection) तेजी से फैल रहा है. संक्रमण हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है. शहर के अधिकतर लोग बुखार (Fever), जुकाम और सीने में कफ जैसे लक्षण से ग्रसित हो रहे हैं. कई दिनों तक दवाई लेने के बाद भी उनकी परेशानी दूर नहीं हो पा रही है. इस अज्ञात बीमारी से ग्रसित लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इससे अस्पतालों (Hospitals) के ओपीडी (OPD) में लगातर भीड़ बढ़ती जा रही है.
रिकवर होने में लग रहा समय
वायरल इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों में इम्यूनिटी का स्तर कम होने के कारण उन्हें रिकवर होने में समय लग रहा है. शहर में मानो हर घर में कोई न कोई बीमार है. आसपास गौर करेंगे तो पता चलेगा कि सब जगह खांसी, बुखार और जुकाम के मरीज दिखाई देंगे. लेकिन यह बुखार और जुकाम की बीमारी आम बुखार और जुकाम की तरह नहीं है. लगभग 15 से 20 दिनों तक दवाई लेने के बाद भी ठीक नहीं हो पा रहा है.
समझ नहीं आ रहा कि हो क्या रहा है
मरीजों और उनके परिजनों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो रहा है. मरीजों में बुखार आता है तो दवाई लेने से कुछ देर तो ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ घंटे बाद वापस बुखार आ जाता है. इस तरह कई दिनों तक दवाई लेने के बाद सही हो रहा है. किसी को तेज जुकाम, किसी को तेज खांसी तो किसी को सीने में कफ जैसी शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे मरीजों की तादाद भी अस्पतालों में बढ़ रही है. अधिकतर लोग इसे मौसम में बदलाव का कारण मान रहे हैं. लेकिन, किसी वायरस के लक्षण जैसा भी नजर आ रहा है.
संक्रमण की तरह फैल रहा वायरस का कहर
जोधपुर के सभी अस्पतालों में ओपीडी फुल हो चुकी है. अस्पतालों पर मरीजों का लगातार दबाव बढ़ रहा है. उम्मेद अस्पताल के एचओडी मोहन मकवाना से हमने अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की तादाद को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही मौसमी बीमारियां फैल रही हैं. त्योहारों के बाद हमेशा की तरह इस बार भी वायरल इंफेक्शन फैल रहा है.
आमतौर पर वायरल इंफेक्शन एडिनोवायरस के सिमिलियर लक्षण वाले नजर आ रहे हैं. इसकी जांच के लिए लैब में भेजा गया, लेकिन इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. यह एक संक्रमण की तरह फैल रहा है. छूने से खांसी से इंस्पेक्शन के कारण मरीज बढ़ रहे हैं. उपचार मिलने के बाद मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन रिकवर होने में समय लग रहा है. यह वायरस इम्यूनिटी को कम कर देता है, जिससे कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है.
संक्रमण से बचने के लिए करें ये उपाय
डॉ मोहन मकवाना ने बताया कि बुखार, जुकाम और खांसी कई दिनों बाद भी ठीक नहीं हो रही है. लोग इसे साधारण बुखार समझ रहे हैं. लेकिन, यह साधारण बुखार जैसा है नहीं. उन्होंने बताया कि कई दिनों तक दवाई और हैवी एंटीबायोटिक खाने के बाद ही मरीज ठीक नहीं हो रहे हैं. इसमें सबसे गलती हो रही है कि जिस किसी को भी वायरल इन्फेक्शन हो गया, उससे दूरी बनाए रखें. उन्होंने मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी है. उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के साथ ठंडी चीजों का सेवन नहीं करें. गर्म पानी पीएं और दवा बराबर लें. इन बातों को ध्यान रखकर हम वायरल से बच सकते हैं.
अब तक नहीं हो सकी है वायसर की पुष्टि
डॉ मोहन मकवाना ने बताया कि पहले के समय में बुखार, जुकाम और खांसी जैसे लक्षण से मरीज की हालत बिगड़ जाती थी. आगे चलकर मरीज की मौत हो जाती थी. ठीक इसी तरह अभी जो बीमारी चल रही है, उसमें भी तेज बुखार, जुकाम और खांसी होती है. कफ भी जमता है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि सिर्फ साधारण बुखार होता है. लेकिन, समस्या यही है कि मरीज जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं. इस कारण से तकलीफ आ रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण की तरह ही फेलने वाला एडिनोवायरस के लक्षण लग रहे हैं, लेकिन जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. अब तक इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया 'झक्की', कहा- 'दूसरे देश में जाकर...'