007 Gang: जोधपुर जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो किसी शादी समारोह कार्यक्रम में जाते हैं तो हथियारों के साथ गानों पर थिरकते नजर आते हैं. वे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे हैं. ये अपराधी पुलिस के रिकॉर्ड में फरार बताए जा रहे हैं. इन फरार अपराधियों का डीजे पर नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट भी अपलोड की जा रही है जिसमें हथियारों की खरीद बिक्री को लेकर मार्केटिंग भी कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग और जोधपुर की 007 गैंग का गठजोड़ हो चुका है, जिसके चलते अब पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. जोधपुर जिले में एक बार फिर 007 गैंग सक्रिय हो चुकी है. 007 गैंग के राजू मांजू ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर हथियारों वाले वीडियो शेयर किए हैं. जबकि पुलिस दावा कर रही है कि इन आदतन अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए गिरोह के कई लोगों को दबोचा गया है.
007 गैंग के इनामी अपराधी पुलिस गिरफ्तार से दूर
007 गैंग के इनामी अपराधी पुलिस के हाथों से दूर हैं. इस गैंग पर मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी, रंगदारी वसूल व हत्या के कई मामले दर्ज हैं. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ गानों पर थिरकते हुए 007 गैंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. जल्दी 007 गैंग से जुड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जोधपुर जिले में 007 गैंग व 0029 गैंग में अपने वर्चस्व को लेकर घमासान चल रहा है. 0029 गैंग के भंवरी देवी अपहरण हत्याकांड मामले में भंवरी देवी को ठिकाने लगाने वाले विशनाराम जेल से जब से बाहर आए हैं, यह गैंग भी सक्रिय हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले ही 007 गैंग व 0029 गैंग में भिड़ंत हो गई, जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :-