Ramnavmi 2024: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 500 सालों के संघर्ष के बाद भगवान श्री रामलाल के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्ष को जोधपुर विश्व हिंदू परिषद भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए रामोत्सव पखवाड़े की शुरुआत हिंदू नव वर्ष से की गई थी. शहरभर में धार्मिक आयोजनों से की गई. 


इस पखवाड़े की शुरुआत में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आयोजन से की गई. रामनवमी की झांकियां में इस साल विश्व हिंदू परिषद की ओर से खास व्यवस्था की गई है. इसमें भगवान श्री राम लाल के मंदिर के प्रसाद व पॉकेट कैलेंडर सभी राम भक्तों को दिए जाएंगे.


हर ओर भगवा ध्वज झंडा पताका सज धज कर है तैयार
विश्व हिंदू परिषद महानगर संचालक रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा आज रामनवमी के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी की 17 अप्रैल को रामनवमी के दौरान जोधपुर शहर में विराट शोभायात्रा निकालेंगे, इस महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है, पूरे शहर में राम उत्सव को लेकर गजब का उत्साह वह राम में वातावरण बना हुआ है. हर ओर भगवा ध्वज झंडा पताका परियों से शहर सज धज कर तैयार है.


अलग ही होगी पहचान
रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप काबरा ने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाबा बागेश्वर की सफल आध्यात्मिक सत्र से शुरू हुए राम उत्सव में अब रामनवमी पर निकलने वाली विराट शोभा यात्रा जो देशभर की यात्राओं में जोधपुर की अवध रहती है उसकी अबकी बार अलग ही पहचान होगी.


500 वर्ष ऑन के संघर्ष वह विश्व हिंदू परिषद के राम जन्मभूमि आंदोलन को हाथ में लेकर सतत प्रयास जन जागरण रामज्योति यात्रा, शिला पूजन, चरण पादूका पूजन, कारसेवा सहित अन्य जागृति के माध्यम से लोगो को जोड़ते हुए सफलता प्राप्त कर अंजाम देकर भव्य मंदिर निर्माण होकर प्राण प्रतिष्ठा तक के इस सफर पर इस बार विजय यात्रा भी होगी .


सब की होगी झलकियां 
झांकियो में इस बार रामजन्म भूमि आंदोलन के हर एक समय की झांकी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के अथक प्रयासों व संतो के मार्गदर्शन में जो कार्य हुए उन सब की झलकियां होगी ताकि युवा पीढ़ी को इस प्राण प्रतिष्ठा व मन्दिर के संघर्ष का महत्व पता चल सके. महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में 29 अखाड़े जो आगे चलते हुए हतप्रभ करने वाले नुकीली किलो पर सोये व्यक्ति के ऊपर से मोटरसाइकिल निकलना , भारी पत्थर को सीने पर रख तोड़ना, मुंह से आग के गोले निकालते कार्यकर्ता के साथ तलवार लाठी चलाने का प्रदर्शन के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे.


उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता के साथ समाज को आदर्श जीवन जीने व व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने , पर्यावरण संरक्षण , प्लास्टिक मुक्त भारत , नारी सुरक्षा , राष्ट्र रक्षा , शिक्षित देश विकसित भारत सहित अन्य विषयों पर झांकिया होगी, साथ ही प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र , रामायण के हर पात्र की संजीव झांकी , उज्जैन महाकाल की भस्म टोली , दिल्ली की महादेव बारात , महाराष्ट्र नासिक के ढ़ोल , बारह ज्योतिर्लिंग द्वारकाधीश व अयोध्या के प्रभु श्रीराम जी की झांकी इस बार


सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी . 
35 से अधिक स्थानों से युवाओं की भगवा रैलियां, 350 से अधिक झांकी व भजन मंडली होगी. अंत मे विहिप के रामरथ में राम परिवार सहित सुसज्जित श्रृंगारित विराजमान होंगे. जिनकी पोशाक अयोध्या के विशेष कारीगरों द्वारा तैयार की गई है. वो पहनाई जाएगी .


देवासी समाज पारम्परिक वेशभूषा के ऊंट के होंगे शामिल
मारवाड़ के महाकुंभ रामनवमी में सबसे राम सबमे राम के तहत इस बार जिले व आसपास के गांवों से एकत्रित होकर देवासी समाज अपनी पारम्परिक लाल साफा व सफेद धोती अंगरखी पहन हाथ मे प्रतीक डांग लेकर हजारो की संख्या में शोभायात्रा में शामिल होंगे जो ढोल थाली की ताल पर थिरकते नजर आएंगे. 


जीव जंतु बचाने के संकल्प व पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश
शोभायात्रा में मारवाड़ के गांवों से विश्नोई समाज के लोग भी सफेद धोती कुर्ते के साथ सफेद ही साफे में नजर आएंगे जो पर्यावरण संरक्षण प्लास्टिक मुक्त शोभायात्रा व भारत का संदेश के साथ वन्य जीवों को बचाने व पक्षियों को दाना पानी से सेवा का भी संदेश देंगे.


ये भी पढ़ें: मजदूरों का आरोप, झंडे पकड़ने पर 375 रुपये देने का वादा, सीएम का रोड शो खत्म होने के बाद ठेकेदार लापता