अब जोधपुर में दीवार बनी काल, तेज बारिश में ढही, मलबे में दबने से 3 की मौत और कई घायल
Jodhpur Wall Collapse: बारिश के कारण एक दीवार ढहने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई और छह लोग घायल हो गए. घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
![अब जोधपुर में दीवार बनी काल, तेज बारिश में ढही, मलबे में दबने से 3 की मौत और कई घायल Jodhpur Wall Collapse in Heavy Rains three people dead many Injured ANN अब जोधपुर में दीवार बनी काल, तेज बारिश में ढही, मलबे में दबने से 3 की मौत और कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/00865287b8b5512935c297f40e6346781722840865646584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Wall Collapse: रादस्थान सहित जोधपुर में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इसके साथ ही बुरी खबरें भी सामने आने लगी हैं. बीती रात बोरानाडा क्षेत्र में भीष्म बारिश के चलते घर की दीवार के पास सो रहे 6 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.
इस हादसे में नंदू, सुनीता ओर मंजू की मौत हो गई है. घायलों में पांचूराम,संजय,मांगी, पवन, शांति, दिनेश और हरिराम शामिल दो ने एम्स में तो एक मृतक ने तोड़ा एमडीएम अस्पताल में दम शेष सात घायलों का चल रहा एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जोधपुर में जगह-जगह जल भराव
मानसून की झमाझम बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से आम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई क्षेत्रों में ट्रेन की पटरी पर भी पानी भर चुका है.
मध्य प्रदेश में दीवार ढहने के दो हादसे
इससे एक दिन पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले में ऐसी ही खौफनाक घटना हुई जहां शिवलिंग बना रहे 9 स्कूली बच्चे दीवार ढहने से जान गंवा बैठे. भारी बारिश के चलते जर्जर मकान की दीवार ढही और मलबे में कई बच्चे दब गए. उनमें से 9 की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएम मोहन यादव ने इस लापरवाही का संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया और सागर जिले के कलेक्टर, एसपी और डीएसपी को हटा दिया गया.
वहीं, रीवा में भी 3 अगस्त को ऐसा ही हादसा हुआ था, जहां चार बच्चों की मौत हो गई थी. उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एमपी पुलिस ने मकान मालिक को पकड़ लिया था.
यह भी पढ़ें: Kota News: एक लड़की से फेसबुक पर हुई दोस्ती, पहली मुलाकात में कर लिया किडनैप, छिन गए पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)